भारत के सभी नागरिकों के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) ने Aadhar Pan Card Link करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा न करने पर बैंक द्वारा ₹50,000 से अधिक की राशि देय नहीं होगी। साथ ही करदाताओं का इनकम टैक्स रिटर्न नहीं होगा। इसके आलावा उन्हें हाई टैक्स कटौती का सामना करना होगा।
आयकर विभाग ने आधार पैन कार्ड लिंक (Aadhar Pan Card Link) करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 कर दी है। जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट लिंक www.incometax.gov.in Aadhaar Pan Link पर जाकर आधार पैन कार्ड लिंक कर सकते है। ताकि करदाता समय रहते PAN Aadhaar लिंक हो सके। और उच्च दर (High Rate) पर कर कटौती (Tax Deductions) से बच सके।
Aadhar Pan Card Link Last Date: नवीनत्तम अपडेट्स।
आयकर विभाग, नई दिल्ली ने करदाताओं को Aadhar Pan Card Link करने के लिए मंगलवार को अपने Official Twitter Handle पर ट्वीट करके करदाताओं से आग्रह (Kind Attention Taxpayers) किया है। कि
वे Aadhar Pan Card Link Last Date “31 मई 2024” शुक्रवार तक पैन को आधार से जोड़ ले। यदि ऐसा नहीं होने पर आपका पैन निष्क्रिय हो जायेगा। जिससे उच्च दर (High Rate) पर कर कटौती (Tax Deductions) का सामना करना पड़ेगा।
Kind Attention Taxpayers!
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 29, 2024
To avail the benefits of CBDT Circular No.6/2024 dtd 23rd April, 2024, do remember to link your PAN with Aadhaar before May 31st, 2024.
Here are the steps to be followed to link your PAN with Aadhaar 👇🏼 pic.twitter.com/NtFBcC6LZM
PAN Aadhaar link status check 2024:
यदि आपने पहले से PAN Aadhaar link करवा चुके है, और अब PAN Aadhaar link status check करना चाहते है, तो आप बताये गए इन स्टेप्स का पालन करके अपना स्टेट्स चैक (status check) कर सकते है-
- सबसे पहले ‘ई-फाइलिंग पोर्टल’ (E Filing Portal) पर जाए। या दिए गए www.incometax.gov.in Aadhaar Pan Link पर क्लिक करें।
- अब के सामने दिए “Link Aadhaar status” पर क्लिक करें।
- अपने “Pan and Aadhaar Number” दर्ज़ करे और View Link Aadhaar status पर क्लिक करे।
- अब अपना स्टेट्स चेक करे।
- यदि PAN Aadhaar link नहीं है, तो निचे दिए ‘How to Link Pan with Aadhaar 2024‘ के Steps को Follow कर सकते है।
How to Link Pan with Aadhaar 2024:
अगर आपने अपना STATUS CHECK कर लिया है, और आपका PAN Aadhaar से Link नहीं है। तो आपको दो स्टेटप्स का प्लान करना होगा –
- Income Tax Penalty
- Link Aadhaar – PAN Card
Important Documents:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
Income Tax Penalty:
समय रहते PAN Aadhaar link न करने पर आपको ₹1000 दंड का भुगतान (Penalty) करना होगा। जिसके निम्न चरण है-
- सर्वप्रथम ‘ई-फाइलिंग पोर्टल’ (E Filing Portal) पर जाए।
- अब Quick Links के माध्यम से “e-Pay Tax” पर टेब करे।
- अगले स्टेप में PAN Number और MOBILE Number दर्ज़ करे तथा Continue पर क्लिक करे।
- अब “OTP” सत्यापन करने के बाद e-Pay Tax पेज पर दिए Continue बटन पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात दिखाई दे रहे 03 Box (Income Tax, STT/CTT, Other Payments) में पूछी गई जानकारी को Step By Step भरके सबमिट कर दे।
Link Aadhaar – PAN Card:
सफलतापूर्वक Payment to Income Tax Penalty करने के बाद PAN Aadhaar link करना होगा। जिसके निम्न चरण बताये गए है-
- सर्वप्रथम ‘ई-फाइलिंग पोर्टल’ (E Filing Portal) पर जाए। या Quick www.incometax.gov.in Aadhaar Pan Link पर क्लिक करे।
- अब Quick Links के माध्यम से “Link Aadhaar” पर टेब करे।
- अब अपना आधार और पैन नंबर दर्ज़ कर Validate Button पर क्लिक करे।
- अपने मोबाइल पर आये हुए OTP को वेरिफिकेशन के लिए दर्ज करे और Validate Button पर Click करे।
- अब आपके Pan Aadhaar Linking की Request को UIDAI को भेज दी जाएगी।
Mismatch in Aadhaar Pan Link:
बहुत से नागरिको के आधार कार्ड और पेन कार्ड में नाम / मोबाइल न. / जन्म तिथि आदि अलग-अलग (Mismatch) होती है। जिसके कारण करदाता समय पर www.incometax.gov.in Aadhaar Pan Link नहीं कर पाते है।
अत: हमारे द्वारा दिए गए Quick Links के माध्यम से आप सीधे ऑफिसियल पेज पर पहुँच सकते है–
Table | Card | Name | Quick Links |
1. | PAN Card | Online PAN application | Click This |
Change/Correction in PAN Card | Click This | ||
2. | Aadhaar Card | UIDAI | Click This |
UIDAI हेल्पडेस्क को मेल | authsupport@uidai.net.in |
Pan Aadhaar Link Payment Receipt Download Pdf:
आपके द्वारा Income Tax Penalty के रूप में भुगतान की गई राशि ₹1000 की Payment Receipt की PDF को डाउनलोड करने के स्टेप्स–
- आपको ‘ई-फाइलिंग पोर्टल‘ पर जाकर PAN Number को Verify करके एक पासवर्ड बनाना है।
- अब Continue पर क्लिक करना है। तथा Login कर लेना है।
- इसके बाद e-file > e-Pay Tax पर क्लिक करना है।
- अब Payment History क्लिक करने के बाद 03 Dots पर click कर Download Button पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Payment Receipt Pdf को Download कर लेना है।
Tnpsc.gov.in Hall Ticket Download 2024 Quick Links | Continue |
कैसे पता करें कि आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक है कि नहीं? | आधार कार्ड लिंक पैन कार्ड कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले ‘ई-फाइलिंग पोर्टल’ (E Filing Portal) पर जाए। या दिए गए www.incometax.gov.in Aadhaar Pan Link पर क्लिक करें।
2. अब के सामने दिए “Link Aadhaar status” पर क्लिक करें।
3. अपने “Pan and Aadhaar Number” दर्ज़ करे और View Link Aadhaar status पर क्लिक करे।
4. अब अपना स्टेट्स चेक करे।
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे जोड़ना है?
A. सर्वप्रथम ‘ई-फाइलिंग पोर्टल’ (E Filing Portal) पर जाए।
B. अब Quick Links के माध्यम से “Link Aadhaar” पर टेब करे।
C. अब अपना आधार और पैन नंबर दर्ज़ कर Validate Button पर क्लिक करे।
D. अपने मोबाइल पर आये हुए OTP को वेरिफिकेशन के लिए दर्ज करे और Validate Button पर Click करे।
E. अब आपके Pan Aadhaar Linking की Request को UIDAI को भेज दी जाएगी।
आधार पैन भुगतान रसीद कैसे डाउनलोड करें?
आपको ‘ई-फाइलिंग पोर्टल’ पर जाकर PAN Number को Verify करके एक पासवर्ड बनाना है।
1. अब Continue पर क्लिक करना है। तथा Login कर लेना है।
2. इसके बाद e-file > e-Pay Tax पर क्लिक करना है।
3. अब Payment History क्लिक करने के बाद 03 Dots पर click कर Download Button पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद Payment Receipt Pdf को Download कर लेना है।
What should I do if my PAN and Aadhaar name mismatch?
हमारे द्वारा दिए गए Quick Links के माध्यम से आप सीधे ऑफिसियल पेज पर पहुँच सकते है–
PAN Card Mismatch Quick Links:
Online PAN application Quick Links
Change/Correction in PAN Card Quick Links
Aadhaar Card Mismatch Quick Links:
UIDAI Quick Links
हेल्पडेस्क को मेल authsupport@uidai.net.in
Is Aadhaar card enough for PAN card correction? | क्या पैन कार्ड में सुधार के लिए आधार कार्ड पर्याप्त है?
हाँ! पैन कार्ड में सुधार के लिए आधार कार्ड पर्याप्त है। परन्तु ध्यान रहे कि OTP Verification के लिए आवश्यक मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो और चालू हो।
Which is more important PAN or Aadhar? | पैन और आधार में से कौन ज़्यादा ज़रूरी है?
पैन और आधार में से कौन ज़्यादा ज़रूरी है, यह तुलना करना सही नहीं है। क्योंकि उपयोगिता दोनों की समान है।
जहां Banking Sector, Income Tax में पैन कार्ड उपयोगी है। वहीं आधार कार्ड भारत के सभी नागरिको का पहचान दस्तावेज है।
What is the full form of Aadhaar or PAN card?
PAN card– PERMANENT ACCOUNT NUMBER
AADHAAR card – UNIQUE IDENTIFICATION AUTHORITY OF INDIA