crossorigin="anonymous"> DELHI HOME GUARD VACANCY 2024 : Exam Date & Admit Card, Salary जानें।

DELHI HOME GUARD VACANCY 2024: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ा मौका | दिल्ली होम गार्ड वैकेंसी 2024

DELHI HOME GUARD VACANCY 2024: गृह रक्षा महानिदेशालय, नई दिल्ली की और से दिल्ली होम गार्ड वैकेंसी 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें दिल्ली होम गार्ड के 10,285 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी,2024 से 13 फरवरी,2024 तक रहेंगी।

DELHI HOME GUARD के लिए 12वीं पास इक्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट https://homeguard.delhi.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थीयों को केवल तीन साल के लिए नियुक्ति मिलेगी, और भविष्य में इसे दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

Delhi Home Guard 2024

पोस्ट नामDELHI HOME GUARD
आयोजक होम गार्ड महानिदेशालय (डीजीएचजी), नई दिल्ली
कुल पद 10,285
योग्यता 12वीं पास
आवेदन शुल्क 100/- रूपए
अंतिम तिथि13 फरवरी 2024
Admit CardComing Soon
Exam DateComing Soon
Official WebsiteClick Here

Delhi Home Guard Admit Card 2024:

Delhi Home Guard के एडमिट कार्ड दिल्ली होम गार्ड महानिदेशालय (DGHG) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट homeguard.delhi.gov.in पर जारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह अपनी आवेदन पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके Delhi Home Guard Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

Delhi Home Guard Exam Date 2024:

दिल्ली होम गार्ड वैकेंसी 2024 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल जांच के द्वारा किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की तारीख का इंतजार हैं। आपको बता दें कि दिल्ली होम गार्ड परीक्षा आयोजित करवाने के लिए बोर्ड जल्द ही नये अपडेट जारी करेगा। Delhi Home Guard Exam Date 2024 जारी होने पर उम्मीदवारों को इस पेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

Delhi Home Guard Important Dates:

दिल्ली होम गार्ड के 10,285 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमे ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी, 2024 से शुरू होकर 13 फरवरी, 2024 (23:59 PM) तक किया जा सकता है।

Delhi Home Guard Vacancy 2024

Delhi Home Guard Eligibility Criteria:

दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 (Delhi Home Guard Vacancy 2024) की पात्रता मानदंड में नागरिकता, शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा को शामिल किया गया है।

नागरिकता (Citizenship):

प्रत्येक अभ्यर्थी जो दिल्ली होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन कर रहा है वह भारत का नागरिक होना चाहिए। अभ्यर्थी दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिये।

Education Qualification:

अभ्यर्थी 12वीं (सीनियर सेकंडरी) पास होना चाहिए। और Ex-Serviceman के लिए 10वीं पास होना चाहिए।

Age Limit:
  • दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 (Delhi Home Guard Vacancy 2024) के लिए अभ्यर्थी की आयु (01-01-2024) न्यूनत्तम 20 वर्ष और अधिकत्तम 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी,1979 से 01 जनवरी,2004 के बीच हुआ होना चाहिए।

Delhi Home Guard Application Fee:

दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 (Delhi Home Guard Vacancy 2024) के 10,285 पदों के लिए सभी कैटेगरी के अभ्यर्थिओं को केवल 100/- रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा। ध्यान रहे एक बार फॉर्म सबमिट होने के पश्चात् आवेदन शुल्क वापस नहीं होगा।

Category wise Post:

दिल्ली होमगार्ड वेकैंसी 2024 (Delhi Home Guard Vacancy 2024) में कुल पदों की संख्या 10,285 है। इन पदों को विभिन्न कैटेगरी में प्रतिशत के अनुसार विभाजित किया है, जो इस प्रकार है-

CategoryParcentageApprox Post (10,285 Post)
SC15 %1542
ST7.5 %771
OBC27 %2777
महिला33.33 %3728
Ex-Sarvicemen10 %1028
Other439

Delhi Home Guard Salary 2024:

दिल्ली होमगार्ड 2024 (Delhi Home Guard) के पदों के लिए वेतन की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में नहीं है लेकिन पिछले कुछ सालो के रिकॉर्ड्स अनुसार Delhi Home Guard Salary 25,000/– (Apr.) प्रति महीना होगा।

Selection Process:

दिल्ली होमगार्ड भर्ती 2024 (Delhi Home Guard Vacancy 2024) में अन्तिंम रूप से चयन होने के लिए आपको तीन चरणों को पार करना होगा।

  1. PHYSICAL TEST
  2. WRITTEN EXAM
  3. DOCUMENTS VERIFICATION

Physical Test Details:

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए – न्यूनत्तम 165 सेमी
  • महिला उम्मीदवारों के लिए – न्यूनत्तम 152 सेमी

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 1600 मी.
Delhi Home Guard Vacancy 2024

  • महिला उम्मीदवारों के लिए – 1600 मी.
Delhi Home Guard Vacancy 2024

Written Exam :

दिल्ली होमगार्ड के लिए CBT आधारित परीक्षा होगी। जो 10वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। जिसमे कुल 80 प्रश्न होंगे और जिनके मार्क्स समान (80) होंगे। और इन प्रश्नो को हल करने के लिए समय अवधि 90 मिनट्स रहेगी।

प्रश्नों की संख्या नंबर समय सीमा बोनस अंक
8001 नं / प्रश्न 1.5 घंटा 60
CBT आधारित

बोनस अंक :

बोनस अंक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में वास्तविक दावे (NCC/होमगार्ड अनुभव/नागरिक सुरक्षा अनुभव) के अनुसार होगा। बोनस अंक के रूप में अधिकत्तम 16 अंक मिलेंगे।

Delhi Home Guard Syllabus 2024:

दिल्ली होमगार्ड के लिए लिखित परीक्षा द्विभाषी (हिंदी/अंग्रेजी) होगी। जिसके प्रश्न पत्र में आने वाले विषय निम्न प्रकार है-

क्र. स.विषय
1 अंकगणित
2 सामान्य विज्ञान
3 रीजनिंग
4 दिल्ली का इतिहास, संस्कृति और स्थलाकृति
5 भारत का सविंधान
6 प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति
7 भूगोल एव सामान्य ज्ञान
8 करंट अफेयर्स
दिल्ली होमगार्ड भर्ती 2024

Delhi Home Guard अंतिम रूप से चयन:

  • दिल्ली होमगार्ड भर्ती 2024(Delhi Home Guard Vacancy 2024) के लिए सबसे पहले फिज़िकल ( दौड़ ) होगा जिसमे चयनित अभ्यर्थीयों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
  • लिखित परीक्षा के कुल अंको और बोनस अंको को मिलाकर फाइनल मेरिट बनेगी। उन विद्यार्थियों को ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा।

Delhi Home Guard 2024 Online Apply:

  1. Delhi Home Guard Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Official Website https://dghgenrollment.in/ पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको Home Guard Volenteer’s लिंक पर क्लिक करे।
  3. आपको मोबाइल नंबर और ईमेल से लॉगिन करके Online Apply पर क्लिक करे।
  4. अब आप ध्यान से आवेदन को भरे और दोबारा चेक कर सबमिट बटन पर क्लिक फॉर्म सब्मिट करे।
  5. आखिर में आपको इसका प्रिंटआउट ले लेना है।
1 Delhi Home Guard official websiteClick Here
2 Delhi Home Guard 2024 NotificationClick Here
3 Punjab Police Constable Vacancy 2024Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment