प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 8 फरवरी 2024 को अपना अंतरिम बजट विधानसभा में पेश किया। जिसमे किसान भाइयों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। राज्य सरकार ने PM Kisan Yojana के अंतर्गत मिलने वाली सम्मान निधि को रु2000 बढ़ाकर प्रतिवर्ष रु8000 कर दिया है।
इसके आलावा Rajasthan Budget 2024 In Hindi के अनुसार रु2000 करोड़ की लागत से राजस्थान एग्रीकल्चर इन्फ्रा मिशन की शुरुआत की जाएगी। जिसमे 50,000 किसानो के लिए तारबंदी और 5,000 किसानों के लिए वर्मी कम्पोस्ट यूनिट बनाई जाएगी।
राजस्थान सरकार के निर्णयानुसार गेंहू की खरीद में रु125 की बढ़ोतरी कर अब रु2400 प्रति क्विंटल से खरीद की जाएगी।
Rajasthan Budget 2024 In Hindi:
राजस्थान की नवनिर्मित सरकार ने अपना अंतरिम बजट 8 फरवरी को पेश किया। यह बजट जुलाई 2024 तक के लिए तैयार किया है। जिसमे महिलाओं, युवाओं और किसानो को ध्यान में रखते हुए इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई है। महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना जैसी कई योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश के किसानों को समृद्ध और संबल बनाने के लिए राजस्थान बजत 2024 में एक मिशन शुरू करने की घोषणा की। जिसमे रु2000 करोड़ से राजस्थान एग्रीकल्चर इन्फ्रा मिशन शुरू करने का प्रावधान किया।
राजस्थान एग्रीकल्चर इन्फ्रा मिशन:
राजस्थान बजट 2024 में राजस्थान एग्रीकल्चर इन्फ्रा मिशन की शुरुआत करने की घोषणा की गई और इसके अंतर्गत रु2000 करोड़ का राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनाने का प्रावधान किया। इसके तहत 50,000 किसानों को तारबंदी उपलब्ध होगी, 5000 किसानो के लिए वर्मी कम्पोस्ट यूनिट बनाई जाएगी। वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का मतलब है केंचुए से खाद निर्माण करना।
इसके आलावा Rajasthan Agriculture Infra Mission के तहत किसानों के लिए 10,000 किलोमीटर की सिंचाई पाइपलाइन की सुविधा प्रदान की जाएगी। किसानों को इस मिशन के तहत ड्रोन तकनीक भी उपलब्ध कराई जाएगी।
किसान भाईयों को प्रतिवर्ष रु8000:
भजनलाल सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि में रु2000 की वृद्धि की है। अब राज्य के किसानों के लिए प्रतिवर्ष रु8000 उनके बैंक अकाउंट में डालें जायेंगे। केंद्र की पीएम किसान योजना में प्रतिवर्ष 6000 रुपये किसानो को दिए जाते है। अब गेंहू की खरीद में 125 रुपये का इजाफा कर 2400 रुपये प्रति क्विंटल से की जाएगी।
2. गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना:
राजस्थान सरकार डेयरी व्यवसाय से जुड़े किसानों के लिए एक बेहतरीन योजना लेकर आ रही है, जिसका उद्देश्य हमारा प्रयास गोपालकों का निरंतर विकास है। जो किसान क्रेडिट कार्ड योजना की भांति गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना होगी। जिसमे 5 लाख किसान गोपालकों को फायदा होगा।
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में बिना ब्याज बिना गारण्टी के 1 लाख रुपये का लोन उपलब्ध करवाया जायेगा। ताकि किसान खेती के साथ ही पशुपालन भी आसानी से कर सके।
3. वरिष्ठ नागरिकों की यात्रा होगी सुलभ:
भजनलाल सरकार ने राज्य की रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिको के लिए किराये में 50% तक की छूट दी है। ताकि वरिष्ठ नागरिकों की यात्रा सुलभ और सुगम हो सके। इसका लाभ 60-80 वर्ष के नागरिको को देय होगा।