Pm Surya Ghar Yojana Portal: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 13 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना 2024 की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य 1 करोड़ गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को महंगे बिजली बिल से मुक्ति दिलाना है। पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना का विस्तारित रूप पीएम सूर्योदय योजना है। पीएम मोदी ने इस योजना को सुचारु रूप से सञ्चालन हेतु 75,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। और इसमें आवेदन के लिए Pm Surya Ghar Yojana Portal भी लॉन्च कर दिया है।
Pm Surya Ghar Yojana Portal 2024:
पीएम मोदी ने 13 फरवरी 2024 को अपने ट्विटर हेंडल पर एक ट्वीट कर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 की सूचना दी। नरेंद्र मोदी जी ने कहा “सतत विकास और लोगों की भलाई को आगे बढ़ाने के लिए हम ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ शुरू कर रहे हैं। 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली यह परियोजना हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करने का लक्ष्य है।” इस योजना का लाभ जल्द से जल्द देने के लिए Pm Surya Ghar Yojana Portal (pmsuryaghar.gov.in) लॉन्च कर दिया है।
Pm Surya Ghar Yojana के उद्देश्य:
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
- ग्रीन एनर्जी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना।
- देश के गरीब परिवारों को महंगी बिजली बिल से मुक्ति दिलाना।
- मुफ्त बिजली प्रदान कर देश के 1 करोड़ घरों को रोशन करना।
- गरीब एवं मध्यम परिवार को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करना।
Pm Surya Ghar Yojana के लाभ:
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को लाभ।
- देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जायेगे।
- हर महीने 300 यूनिट तक बिजली का उत्पादन होगा।
- गरीब परिवार को महंगी बिजली बिल से निजात।
- 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली यह परियोजना।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता:
- इस योजना का लाभ गरीब परिवार को मिलेगा।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से कम हो।
- आवेदक भारत का मूल निवासी हो।
- आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी जॉब में न हो।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आवेदक का आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड/ राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल ( 6 माह पुराना ना हो )
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- बैंक खाता पासबुक
Pm Surya Ghar Yojana Online Apply:
ऊपर दी गई प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी को पढ़कर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना कहते है। और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दी गई प्रोसेस को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस योजना में आवेदन कैसे करे? इसकी विस्तार से जानकारी निचे दी गई है:-
पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना है।
इसके बाद आपको Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करना है।
स्टेप 1 में Registration For Login में राज्य, जिला, विद्युत कनेक्शन और बिल नंबर भरके लॉगिन कर लेना है।
स्टेप 2 में मोबाइल नंबर से OTP भेजकर वेरीफाई करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3. में आपके डिस्कॉम से वेरीफाई होने तक इंतजार करे। जैसे ही यह वेरीफाई हो जाये तो डिस्कॉम के किसी भी पंजीकृत विक्रेता से संयंत्र स्थापित करवा सकते है।
पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना में सब्सिडी (Subsidy):
Pm Surya Ghar Yojana Portal में 1 करोड़ परिवारों के घर की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जायेगे। जिसके लिए सरकार द्वारा प्रति परिवार को अनुदान के रूप में सब्सिडी दी जाएगी। जो इस प्रकार है :-
- 1 kW का सोलर पैनल लगाने से 150 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा जिसके लिए सरकार Rs 30,000/- की Subsidy देगी।
- 2 kW का सोलर पैनल लगाने से 150-300 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। जिसके लिए सरकार Rs 60,000/- की Subsidy देगी।
- 3 kW से ऊपर का सोलर पैनल लगाने से 300 यूनिट से ज्यादा बिजली का उत्पादन होगा। जिसके लिए सरकार Rs 78,000/- की Subsidy देगी।