crossorigin="anonymous"> Airforce AFCAT 2024 Notification Out: Apply Online Link, Last Date & Exam Date

Airforce AFCAT 2024 Notification Out: Apply Online Link, Last Date & Exam Date

Airforce AFCAT 2024 Notification Out: इंडियन एयर फ़ोर्स ने AFCAT 2024 की विस्तृत अधिसूचना जारी कर FLYING BRANCH AND GROUND DUTY BRANCHES के लिए पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इक्षुक उम्मीदवार 30 मई 2024 से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 तक Airforce AFCAT 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते है।

Airforce AFCAT 2024 Notification के अनुसार Flying Branch and Ground Duty Branches के पदों हेतु परीक्षाएँ 09 अगस्त से 11 अग. 24 के बीच आयोजित होगी। इन पदों पर चयनित उम्मीद्वार को सैलरी ₹56,100 – ₹1,77,500 मासिक देय होगी।

पोस्ट का नाम Airforce AFCAT 2024 Notification
आयोजक इंडियन एयर फ़ोर्स (IAF)
एग्जाम का नाम AFCAT 2024
पद का नाम Flying and Ground Duty Branches
वैकेंसी 304
वेतन ₹56,100 – ₹1,77,500
आवेदन तिथि 30 मई से 28 जून 2024
Admit Card Coming Soon
Exam Date 09 अग से 11 अग 2024
Official Website https://afcat.cdac.in/AFCAT/

Airforce AFCAT 2024 Notification Out Overview:

इंडियन एयर फ़ोर्स ने 30 मई 2024 को AFCAT 2024 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमे Flying Branch और Ground Duty Branches के पदों पर 28 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीद्वारों की आयु सीमा, Examination fee, Education Qualification, Scheme of Online Examination & Syllabus आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

जो अभ्यर्थी Airforce AFCAT 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है उन्हें इस आर्टिकल में दिए गए पात्रता विवरण को ध्यान से जांचना होगा अन्यथा AFCAT 2024 परीक्षा के किसी भी चरण में आपकी उम्मीद्वारी कर दी जा सकती है। Airforce AFCAT 2024 Notification के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पूरा पढ़े।

Number Of Vacancies:

Airforce AFCAT 2024 के कुल पदों को Flying, Ground Duty (Technical) और Ground Duty (Non-Technical) पदों में विभाजित किया गया है। जो निम्न प्रकार है:-

Airforce AFCAT Flying : 29 पद
Airforce AFCAT Ground Duty (Technical) : 156 पद
  • AE(L) : Aeronautical Engineering Electronics – 111 पद
  • AE(M) : Aeronautical Engineering Electronics – 45 पद
Airforce AFCAT Ground Duty (Non-Technical) :
  • Admin (Administration): 54 पद
  • LGS (Logistics): 17 पद
  • Accts (Accounts): 12 पद
  • EDN: 09 पद
  • Weapon Systems: 17 पद
  • Met (Meteorology): 10 पद

EntryBranchMen (SSC)Women (SSC)
AFCAT 2024 Flying18 11
Ground Duty (Technical) AE(L) : 88

AE(M) : 36
23

09
Ground Duty (Non-Technical)Weapon Systems: 14

Admin: 43

Lgs: 13

Accts: 10

Edn: 07

Met: 08
03

11

04

02

02

02

इसे भी पढ़े : राजस्थान न्यू वैकेंसी 2024 – 60,000+ पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन होगा जारी।

Important Dates:

सभी योग्य उम्मीद्वारों के लिए ऑफिसियल अधिसूचना के माध्यम से AFCAT Exam Date 2024 और AFCAT Online Apply 2024 की अंतिम तिथि आदि की महत्वपूर्ण तिथियां इस टेबल में दी गई है। जिन्हें ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले जाँच लेनी चाहिए।

Airforce AFCAT 2024 NotificationAFCAT Date 2024
Short NotificationMay, 2024
AFCAT 2024 Notification Out20 May, 2024
Application Start Date30 May, 2024
Application last date28 June, 2024
AFCAT 2024 Admit Card Release DateComing Soon
AFCAT Exam Date 202409, 10 & 11 Aug 24

Pay Scale & Salary:

Airforce AFCAT 2024 Notification के अनुसार 7वें वेतन आयोग के मुताबिक पे मैट्रिक्स लेवल L-10 ( Grade Pay-5400/- ) के अनुसार Pay Scale ₹56,100 – ₹1,77,500/- मासिक वेतन देय होगा।

Flight Cadets को 01 Year Training के दौरान ₹56,100/- रुपये प्रति माह का निश्चित वेतन मिलेगा।

Examination fee:

उम्मीद्वारों को Airforce AFCAT 2024 का ऑनलाइन आवेदन भरने के पश्चात् Examination fees का भुगतान केवल क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से ही ऑनलाइन जमा होगा। अन्य किसी माध्यम नकद या चेक से भुगतान स्वीकार नहीं किया जायेगा।

  • Airforce AFCAT 2024 Examination fees ₹550/- + GST (non-refundable) होगी।

Age Limit:

(i) Flying Branch:
  • इसके लिए आवेदक की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानि आवेदक का जन्म 02 जुलाई 2001 से 01 जुलाई 2005 के बीच हुआ हो।
  • सभी प्रकार की आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2025 के अनुसार होगी।
(ii) Ground Duty (Technical & Non-Technical):
  • Ground Duty (Technical & Non-Technical): इसके लिए आवेदक की आयु 20 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानि आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1999 से 01 जुलाई 2005 के बीच हुआ हो।
  • आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2025 के अनुसार

Education Qualification:

(i) Flying Branch:
  • उम्मीद्वारों को कक्षा 12वीं में गणित और फ़िज़िक्स (Maths and Physics) विषयो में न्यूनत्तम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) किया हो। अथवा
  • न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री (BE/B Tech degree) किया हो।
(ii) Ground Duty (Technical & Non-Technical):
  • उम्मीद्वारों को कक्षा 12वीं में गणित और फ़िज़िक्स (Maths and Physics) विषयो में न्यूनत्तम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ Engineering/ Technology में स्नातक (Graduation) किया हो। अथवा

How to Apply:

चरण 1. सर्वप्रथम होमपेज पर दिए “CANDIDATE LOGIN > AFCAT 2/2024″ पर क्लिक करे या Direct Link पर टेब करे।

चरण 2. अब आपको “Sign UP” बटन पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरे।

Airforce AFCAT 2024 Notification

चरण 3. अब अपने खाते को लॉगिन कर ले।

चरण 4. अगले पेज पर “AFCAT – NCC SPECIAL ENTRY FOR FLYING BRANCH” पर क्लिक करे।

चरण 5. इसके पश्चात् “FILL APPLICATION FORM” पर क्लिक कर संबंधित जानकारी भरके “SAVE AND CONTINUE” बटन पर क्लिक करें।

चरण 6. अंतिम चरण में “MAKE PAYMENT” पर क्लिक कर Examination FEE भरे। और

चरण 7. अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा ले।

Online Exam Date:

जिन उम्मीद्वारों ने आवेदन समय (30 मई से 28 जून 2024) को ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, उन्हें 09 अग. 2024 (शुक्रवार), 10 अग. 2024 (शनिवार) और 11 अग. 2024 (रविवार) को AFCAT 2024 के लिए किसी एक परीक्षा केंद्र पर बुलाया जायेगा।

Scheme of Online Examination:

इंडियन एयर फाॅर्स में Flying and Ground Duty (Technical & Non-Technical) Officer पदों पर चयन के लिए AFCAT Exam 2024 देना होगा।

AFCAT Exam 2024 कुल 300 अंको का होगा। जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Types) के 100 प्रश्न होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीद्वार के पास 02 घंटे का समय होगा। और 1/3 Negative Marking होगी।

AFCAT Syllabus 2024:

परीक्षा का नामविषय कुल प्रश्न अंक समय
AFCAT Exam 20241. General Awareness
2. English
3. Maths
4. Reasoning
100 300 02 घंटे

English:
  • Comprehension
  • Detect Error in Sentence
  • Sentence Completion/ Filling in of correct word, Synonym/ Antonym
  • Cloze Test or Fill in the Gaps in a Paragraph Idioms and Phrases
  • Analogy
  • Sentence Rearranging
  • One Word Substitution.

General Awareness:
  • करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
  • भारत का इतिहास और कला एवं संस्कृति
  • भारत का भूगोल
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी,
  • खेल, व्यक्तित्व, रक्षा।

Maths:
  • दशमलव अंश,
  • समय और कार्य,
  • औसत/प्रतिशत,
  • लाभ और हानि,
  • अनुपात और समानुपात,
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज,
  • समय और दूरी और दौड़ (ट्रेन/नाव और धाराएँ),
  • क्षेत्रफल और परिधि,
  • संभावना,
  • संख्या प्रणाली और संख्या श्रृंखला,
  • मिश्रण और आरोप नियम,
  • घड़ियाँ।

Reasoning:

  • मौखिक और गैर-मौखिक तर्क (Verbal and Non-Verbal Reasoning)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment