crossorigin="anonymous"> DU Librarian Vacancy 2024: Check Post, Qualification, Age, Salary And Apply Online

DU Librarian Vacancy 2024: Detailed Syllabus, Exam Pattern, Salary And Apply Online | डीयू लाइब्रेरियन भर्ती 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज ने Non Teaching Staff के 36 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 16 मार्च 2024 तक या उससे पहले Du Librarian Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट www.aurobindo.du.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। श्री अरबिंदो कॉलेज के पुस्तकालयध्यक्ष का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 01 ( ₹18,000 – ₹56,900 ) तक होगा।

डीयू लाइब्रेरियन भर्ती 2024 में लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन अटेंडेंट के कुल 11 पदों पर आवेदन मांगे गए है। इन पदों के लिए आवेदक की अधिकत्तम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। और एजुकेशन क्वालिफिकेशन के रूप में 10वीं पास और लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा होना चहिये।

भर्ती का नामDU LIBRARIAN VACANCY 2024
आयोजकश्री अरबिंदो कॉलेज (DU)
कुल पद11
आवेदन तिथि2 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024
शैक्षिक योग्यता10वीं + LIS Certificate
आयु सीमाअधिकत्तम 30 वर्ष
आवेदन शुल्क1. UR / OBC – ₹500/-
2. SC / ST – ₹00/-
Admit Cardजल्द जारी
Exam Dateजल्द जारी
ऑफिसियल लिंक[यहाँ क्लिक करें]

DU LIBRARIAN VACANCY 2024 NOTIFICATION:

दिल्ली विश्वविद्यालय ने गैर-शिक्षण पदों (Non Teaching Staff) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। इसमें कुल 36 पदों में से लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन अटेंडेंट के 11 पदों की रिक्तियां शामिल हैं। DU Librarian Vacancy 2024 भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DU (दिल्ली विश्वविद्यालय), श्री अरबिंदो कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.aurobindo.du.ac.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2024 शाम 5:00 बजे तक कर सकते है। आवेदक को आवेदन शुल्क के रूप में ₹500 /- जमा करवाने होंगे।

DU Librarian Vacancy 2024

TOTAL VACANCIES:

श्री अरबिंदो कॉलेज ने Non Teaching Staff में कई विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। जिनमें से DU Librarian Vacancy 2024 के लिए दो प्रकार के पदों भर्ती प्रक्रिया शुरू की। इसमें लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन अटेंडेंट के पद शामिल है। जिनकी विस्तृत जानकारी निचे टेबल में दी गई है:-

क्र. स.पद का नामपदों की संख्याURSCSTOBCEWSPWBD
1.लाइब्रेरियन0101
2.लाइब्रेरियन अटेंडेंट1003000103011+1=02

EDUCATION QUALIFICATION:

DU Librarian Recruitment 2024 में लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन अटेंडेंट के 11 पदों की शैक्षिक पात्रता भिन्न- भिन्न है। जहाँ

  • लाइब्रेरियन (Librarian): के 01 पद की पात्रता पुस्कालय विज्ञान में मास्टर डिग्री (Master Degree In Library Science) के साथ यूजीसी नेट (UGC NET) पास होना चाहिए।
  • लाइब्रेरियन अटेंडेंट (Librarian Attendant): के 10 पदों पर आवेदन करने की पात्रता मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास और पुस्कालय विज्ञान में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Du Librarian Vacancy 2024

  • इसके अतिरिक्त कक्षा 10वीं में कंप्यूटर विषय (Computer Subject) हो या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर का बेसिक कोर्स (Basic Computer) किया हो।

IMPORTANT DATE :


दिल्ली विश्वविद्यालय में Librarian vacancy 2024 के Librarian And Librarian Attendant के पदों पर पात्र एवं इक्षुक अभ्यर्थियों को 16.03.2024 शाम 5.00 बजे तक कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट www.aurobindo.du.ac.in. पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

SALARY :

Du Librarian Vacancy 2024 में लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन अटेंडेंट के पदों पर चयनित अभ्यर्थी को वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार निम्न प्रकार से देय होगा –

पद का नाम पे मेट्रिक्स लेवल ग्रेड पे वेतन (Approx)
लाइब्रेरियन (Librarian)10 ₹5400/-₹56,100 – 1,77,500 /-
लाइब्रेरियन अटेंडेंट (Librarian Attendant)01 ₹1800/-₹18,000 – 56,900 /-
(Ref. bankbazaar.com)

APPLICATION FEE:


लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड़ में श्री अरबिंदो कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जमा करना होगा। किसी भी प्रकार का ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार्य नहीं होगा।

Du Librarian Vacancy 2024

  • UR / OBC / EWS के लिए आवेदन शुल्क – ₹500 /-
  • SC / ST / PwBD / WOMEN के लिए आवेदन शुल्क – Not Application Fee

ONLINE APPLY :

Du librarian vacancy 2024 apply online के आवेदन करने हेतु सबसे पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.du.ac.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ‘Online Apply‘ करें।

Du Librarian Vacancy 2024

पदऑनलाइन आवेदन लिंक
लाइब्रेरियन (Librarian)[यहाँ क्लिक करें]
लाइब्रेरियन अटेंडेंट (Librarian Attendant)[यहाँ क्लिक करें]

SCHEME OF EXAMINATION:

Du Librarian Vacancy Syllabus 2024

Du Librarian Recruitment 2024 में लाइब्रेरियन अटेंडेंट पोस्ट के लिए अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) के माध्यम से किया जायेगा।

जिसमे कुल 150 प्रश्न होंगे और जिन्हे हल करने के लिए 3 घण्टे का समय दिया जायेगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।

Exam Pattern:

क्र. स.विषय का नाम प्रश्नों की संख्या नंबर समय अवधि
1Library Aptitude50100
2General Awareness2550
3Reasoning Ability25503 घण्टे
4Mathematical Ability2550
5Language Hindi & English2550
TOTAL150300
Rf- satyawati.du.ac.in

Du Librarian Vacancy Syllabus 2024:

(i) Library Aptitude: पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान का ज्ञान और जागरूकता , पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में वर्तमान विकास, और पुस्तकालय विज्ञान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न।

(ii) General Awareness: पर्यावरण के बारे में सामान्य जागरूकता और समाज के लिए इसकी प्रासंगिता, Current Events, भारत और उसके पड़ोसी देशो से संबंधित प्रश्न, भारतीय इतिहास & कला – संस्कृति, राजनीति और सविंधान, इकोनॉमी, वैज्ञानिक अनुसंधान, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन, संस्थाएँ एवं महत्वपूर्ण घटनाये।

(iii) Reasoning Ability: Verbal & non-verbal, analogies, similarities, differences, space visualization, problem solving, analysis, judgement, decision making, visual memory, discrimination, observation, relationship, concepts arithmetical, reasoning verbal and figure classification, arithmetical number series etc.

(iv) Mathematical Ability: Arithmetical and Numerical Ability – simplification, decimal, L.C.M. , H.C.F. , fraction, percentage, average, profit and loss, discount, simple and compound interest, mensuration, time and work, time and distance, table and graphs etc.

(v)Language Hindi & English: Hindi & English Vocabulary, Grammar, Sentence Structure, Synonyms and Antonyms etc.

सारांश :

श्री अरबिंदो कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के Non Teaching Staff के पदों पर आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो गए है। जिनमे से लाइब्रेरियन 01 पद और लाइब्रेरियन अटेंडेंट 10 पदों के लिए आवेदन 16 मार्च 2024 शाम 5:00 बजे तक कर सकते है। Du Librarian Vacancy 2024 के लिए आवेदक के पास लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट और मास्टर डिग्री होना चाहिए। हमने इस आर्टिकल में Librarian vacancy की सभी महत्वूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। और इसके साथ हमने सभी क्विक लिंक भी दिए है। ताकि आप खुद आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सके। अगर आपको इस भर्ती से संबंधित और जानकारी चाहिए या किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो COMMENT BOX में कमेंट जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment