crossorigin="anonymous"> Himachal Medical Officer Vacancy 2024 Notification, Apply Online, Exam City & Last Date

Himachal Medical Officer Vacancy 2024 Notification, Apply Online, Exam City & Last Date | Himachal Mo Vacancy 2024

Himachal Medical Officer Vacancy 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MO (Medical Officer) समेत कई पदों पर आवेदन मांगे है। कोई भी इक्षुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते है। HPPSC ने मेडिकल अधिकारी (डेंटल) के कुल 15 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। Himachal Medical Officer Vacancy 2024 के पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट Www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

HPPSC Recruitment 2024 के अंतर्गत Medical Officer (Dental) कई पदों पर भर्ती की जा रही है। जो अभ्यर्थी मेडिकल लाइन में अपना करियर देख रहा है, वो इन पदों के लिए आवेदन जरूर करें। इस भर्ती के लिए आवेदक की अधिकत्तम आयु 45 वर्ष निर्धारित की है। और सैलरी Pay Band Level -18 [₹56,100 – ₹1,77,500/-] तक का रहेगा। इस वैकेंसी से संबंधित Notification, Qualification, Exam City, Syllabus, Selection Process & How To Apply Online समेत पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी। तो शुरू से अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

भर्तीHIMACHAL MO VACANCY 2024
आयोग हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
कुल पद15 पद
अंतिम तिथि27 मार्च 2024
आयु सीमा18-45 वर्ष
शैक्षिक योग्यता12वीं पास + BDS डिग्री
आवेदन फीस₹400/- & ₹100/-
परीक्षा शहरधर्मशाला, मंडी, शिमला
प्रवेश पत्रजल्द जारी
परीक्षा तिथिजल्द जारी
आधिकारिक अधिसूचना[यहाँ क्लिक करें]
आधिकारिक वेबसाइट[यहाँ क्लिक करें]

Himachal Medical Officer Vacancy 2024 Notification:

HP Public Service Commission ने मेडिकल ऑफिसर के 15 पदों पर वैकेंसी के लिए Official Notification 29 फरवरी 2024 को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन पदों की योग्यता रखते है, वो 27 मार्च 2024 रात्रि 11:59 बजे तक आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है। सामान्य और EWS वर्ग के उम्मीद्वार ₹400/- एवं SC /ST /OBC वर्ग के उम्मीद्वार ₹100/- जमा करके इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। Himachal MO Vacancy के 15 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इन पदों का वर्गवार विश्लेषण निचे तालिका में दिया गया है:-

Himachal Medical Officer Vacancy 2024 Notification

ये भी पढ़ें : Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply

Total Post:

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर (MO) के 15 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निचे दी गई सारणी में कैटेगरी वाइज पोस्ट का विवरण है-

पद का नामकुल पदकैटेगरी वाइज पोस्ट
मेडिकल ऑफिसर (MO)15(अनारक्षित=09, अनुसूचित जाति=02,
अनुसूचित जनजाति=01, अन्य पिछड़ा वर्ग=01,
आर्थिक रूप से कमजोर=01, H.P. की धारा =02)

Online Apply Date:

HPPSC Vacancy 2024 के अंतर्गत मेडिकल विभाग में निकली 15 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म भरने शुरू कर दिए है। योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2024 रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते है।

Eligibility Criteria: Age Limit & Qualification:

Himachal Mo Vacancy 2024 के लिए आयोग ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किये है, जो निम्न प्रकार है-

Age Limit:

HP Public Service Commission के अंतर्गत 15 पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनत्तम आयु 18 वर्ष और अधिकत्तम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अतिरिक्त छूट देय होगी। आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

Education Qualification:

  1. मेडिकल ऑफिसर (डेंटल): MO के 15 पदों के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास + बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (BDS) डिग्री होना चाहिए।
  2. आवेदक राज्य दंत चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत भी होना चाहिए।

Exam City:

HPPSC ने Himachal Medical Officer Vacancy 2024 के लिए मुख्य रुप से हिमाचल प्रदेश के तीन शहरों- धर्मशाला, शिमला और मंडी का चयन किया है। लेकिन आयोग समयानुसार परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकता है।

Examination Fees:

Himachal MO Vacancy 2024 के पदों के लिए आवेदक को वर्गवार एग्जामिनेशन फीस आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जमा करवानी होगी।

  • सामान्य वर्ग और Ews के पुरुष उम्मीद्वार को Examination Fees जमा करनी होगी – ₹400/-
  • दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को Examination Fees जमा करनी होगी – ₹400/-
  • Sc / St & Obc और महिला वर्ग के उम्मीद्वार को Examination Fees जमा करनी होगी – ₹100/-
  • Ex-Servicemen and दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को Examination Fees जमा करनी होगी – No Fee

Online Apply [Step by Step]:

  • स्टेप 1. Himachal Medical Officer Vacancy 2024 Apply Online के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in या Direct Link पर जाना होगा।

Himachal Medical Officer Vacancy 2024 Apply Online

  • स्टेप 2. में आपको वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे “Apply Online” पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 3. में अगर अपने पहले से कोई फॉर्म भरा है, तो लॉगिन करें और नये उम्मीदवार हो तो “New Registration” पर क्लिक कर अपनी प्रोफाइल बना लेनी है।

Himachal Medical Officer Vacancy 2024 Apply Online

  • स्टेप 4. में आपको अपना आवेदन फॉर्म (Application Form) ध्यान से भरना है, और डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने है।
  • स्टेप 5. में भरे हुए आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन (Submit Button) पर क्लिक कर सबमिट कर देना है। और अपने Application Form का प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास रख लेना है।
  • किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या के लिए आयोग के टोल फ्री नंबर 1800-180- 8004 & Ph. No. 0177-2629738 या ईमेल आईडी hppsc_shimla@msn.com पर संपर्क कर सकते है।

Himachal Medical Officer Vacancy 2024 Apply Online

Selection Process:

Himachal MO Vacancy 2024 के पदों की भर्ती प्रक्रिया में चयन के 2 स्टेज होंगे।

Himachal Medical Officer Vacancy 2024

Stage 1. इस स्टेज में CBT (Computer Based Test) या OMR Sheet आधारित लिखित परीक्षा होगी।
Stage 2. इस स्टेज में Document Verification (दस्तावेज सत्यापन) किये जायेंगे।

HPPSC परीक्षा स्कीम:

Himachal Medical Officer Vacancy 2024 के स्टेज 1 में लिखित परीक्षा के दो पेपर होंगे।

  • Paper 1. इसमें CBT या ऑफलाइन आधारित 100 अंको का एक पेपर होगा। जिसकी समय अवधि 1 घंटा और वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) के प्रश्न होंगे।
  • Paper 2. यह पेपर विषय योग्यता परीक्षण (SAT) आधारित होगा। जिसमे कुल 120 अंक होंगे और 3 घंटे का समय दिया जायेगा। इसमें भी वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) के प्रश्न होंगे।
  • सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के लिखित परीक्षा / कंप्यूटर आधारित परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) होगा।
  • ध्यान रहे:- लिखित परीक्षा या CBT (Computer Based Test) के दोनों पेपर एक ही दिन में होंगे। जिसका समय सुबह और शाम की शिफ्ट के हिसाब से बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जायेगा।

HP Medical Officer Syllabus 2024:

Paper-1:

HPPSC के अनुसार CBT या ऑफलाइन आधारित Paper 1 का सिलेबस कुछ इस प्रकार होगा:-

खंडविषयअंक
I.हिमाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान30
II.राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों का सामान्य ज्ञान30
III.हिंदी भाषा का ज्ञान20
IV.अंग्रेजी भाषा का ज्ञान20
कुल100

Paper-2:

  • HPPSC के अनुसार CBT या OMR Sheet आधारित Paper 2 का सिलेबस:-
  • पेपर 2 का प्रश्न पत्र उम्मीदवारों के विषय पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
  • जो कुल 120 अंको का होगा और
  • जिसे हल करने के लिए 3 घण्टे का समय दिया जायेगा।
  • जिसका विस्तृत पाठ्यक्रम (Syllabus) जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in login पर अपलोड कर दिया जायेगा।
  • इसके अतिरिक्त हम भी इस लेख के माध्यम से समय-समय पर नवीनतम अपडेट देते रहेंगे।

सारांश :


हमारे वे सभी अभ्यर्थी जो Www.hppsc.hp.gov.in में आवेदन करना चाहते हैं, हमने उन्हें इस लेख में Himachal Medical Officer Vacancy 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, साथ ही पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी समझाया है। इससे आपका समय बचेगा ताकि आप जल्दी से आवेदन कर सकें।

अंत में! हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment