HP AMO Vacancy 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने AMO (Ayurvedic Pharmacy Officer) समेत कई पदों पर आवेदन मांगे है। कोई भी इक्षुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते है। HPPSC ने आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर, जूनियर ऑडिटर और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) के कुल 120 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। HP AMO Vacancy 2024 Notification के पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
HPPSC Recruitment 2024 के अंतर्गत आयुष मेडिकल ऑफिसर, जूनियर ऑडिटर समेत कई पदों पर भर्ती की जा रही है। जो अभ्यर्थी मेडिकल लाइन में अपना करियर देख रहा है, वो इन पदों के लिए आवेदन जरूर करें। इस भर्ती के लिए आवेदक की अधिकत्तम आयु 45 वर्ष निर्धारित की है। और सैलरी पे स्केल Rs 29,700 – 1,22,700 तक का रहेगा। इस वैकेंसी से संबंधित Notification, Qualification, Syllabus & Apply Online समेत पूरी जानकारी इस लेख में मिलेगी। तो शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़े।
HP AMO Vacancy 2024 Notification:
HP Public Service Commission ने आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर और जूनियर ऑडिटर समेत 120 पदों पर वैकेंसी के लिए Official Notification 10 फरवरी 2024 को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन पदों की योग्यता रखते है, वो 8 मार्च 2024 रात्रि 11:59 बजे तक आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है। सामान्य और EWS वर्ग के उम्मीद्वार Rs 400/- एवं SC /ST /OBC वर्ग के उम्मीद्वार Rs 100/- जमा करके इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। HP AMO के 41 पद, जूनियर ऑडिटर के 37 पद और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 42 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। इन पदों का वर्गवार विश्लेषण निचे तालिका में दिया गया है:-
भर्ती | HP AMO Vacancy 2024 |
विभाग / आयोग | हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) |
कुल पद | 120 पद |
अंतिम तिथि | 8 मार्च 2024 |
आयु सीमा | 18-45 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | AMO– 12वीं पास + Medical Science में Diploma / Degree JAO– B.Com Degree JA – वाणिज्य या अर्थशास्त्र विषय से स्नात्तक |
आवेदन फीस | 600/- & 100/- |
Exam City | धर्मशाला, शिमला और मंडी |
Admit Card | Coming Soon |
Exam Date | Coming Soon |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
Total Post:
हिमाचल प्रदेश के आयुष विभाग में आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर (AMO) के 41 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 42 और जूनियर ऑडिटर के 37 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निचे दी गई सारणी में कैटेगरी वाइज पोस्ट का विवरण है-
क्र | पद का नाम | कुल पद | कैटेगरी वाइज पोस्ट |
---|---|---|---|
1. | आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी | 41 | (सामान्य=16, अनुसूचित जाति=11, अनुसूचित जनजाति=01, अन्य पिछड़ा वर्ग=08, आर्थिक आरक्षित=05) |
2. | कनिष्ठ कार्यालय सहायक (लेखा) | 42 | (सामान्य=19, अनुसूचित जाति=10, अनुसूचित जनजाति=01, अन्य पिछड़ा वर्ग=08, आर्थिक आरक्षित=04) |
3. | कनिष्ठ लेखा परीक्षक | 37 | (सामान्य=16, अनुसूचित जाति=11, अनुसूचित जनजाति=02, अन्य पिछड़ा वर्ग=05, आर्थिक आरक्षित=03) |
Online Apply Date:
HPPSC Recruitment 2024 के अंतर्गत HPPSC ने मेडिकल विभाग में निकली 120 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म भरने शुरू कर दिए है। योग्य उम्मीदवार 8 मार्च 2024 रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते है।
Eligibility Criteria: Age Limit & Qualification:
HP AMO Vacancy 2024 के लिए आयोग ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किये है, जो निम्न प्रकार है-
Age Limit:
HP Public Service Commission के अंतर्गत 120 पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनत्तम आयु 18 वर्ष और अधिकत्तम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अतिरिक्त छूट देय होगी। आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।
Education Qualification:
आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर: AMO के 41 पदों के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास + Medical Science में Diploma / Degree होना चाहिए।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट: JAO के 42 पदों के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Com Degree होना चाहिए।
जूनियर ऑडिटर: JA के 37 पदों के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य या अर्थशास्त्र विषय से स्नात्तक होना चाहिए।
EXAM CITY:
HP Public Service Commission ने HP AMO Vacancy 2024 के लिए मुख्य रुप से हिमाचल प्रदेश के तीन शहरों- धर्मशाला, शिमला और मंडी का चयन किया है। लेकिन आयोग समयानुसार परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकता है।
EXAMINATION FEES:
आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर ऑडिटर के पदों के लिए आवेदक को वर्गवार एग्जामिनेशन फीस आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जमा करवानी होगी।
- सामान्य वर्ग और EWS के पुरुष उम्मीद्वार को EXAMINATION FEES जमा करनी होगी – रुपये 600/-
- SC / ST & OBC और महिला वर्ग के उम्मीद्वार को EXAMINATION FEES जमा करनी होगी – रुपये 100/-
- दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को EXAMINATION FEES जमा करनी होगी – रुपये 400/-
ONLINE APPLY [Step by Step]:
- स्टेप 1 HP AMO Vacancy 2024 Apply Online के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in या Direct Link पर जाना होगा।
- स्टेप 2 में आपको वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे “Apply Online” पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3 में अगर अपने पहले से कोई फॉर्म भरा है, तो लॉगिन करें और नये उम्मीदवार हो तो “New Registration” पर क्लिक कर अपनी प्रोफाइल बना लेनी है
- स्टेप 4 में आपको अपना आवेदन फॉर्म ध्यान से भरना है, और डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने है।
- स्टेप 5 में भरे हुए आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर सबमिट कर देना है। और अपने Application Form का प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास रख लेना है।
किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या के लिए आयोग के टोल फ्री नंबर 1800-180- 8004 & Ph. No.0177-2629738 या ईमेल आईडी hppsc_shimla@msn.com पर संपर्क कर सकते है।
SELECTION PROCESS:
HP AMO, JAO & JA Vacancy 2024 के पदों की भर्ती प्रक्रिया में चयन के 2 Stage होंगे।
- Stage 1. इस स्टेज में SCREENING TEST (लिखित परीक्षा) होगा। और
- Stage 2. इस स्टेज 2 में DOCUMENT VERIFICATION दस्तावेज सत्यापन होंगे।
HPPSC परीक्षा स्कीम:
HP AMO, JAO & JA Vacancy 2024 के स्टेज 1 में SCREENING TEST (लिखित परीक्षा) के दो पेपर होंगे।
- Paper 1. स्टेज 1 के पेपर 1 में CBT आधारित या ऑफलाइन आधारित 100 अंको एक पेपर होगा। जिसकी समय अवधि 1 घंटा होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होंगे।
- Paper 2. यह पेपर विषय योग्यता परीक्षण (SAT) आधारित होगा। जिसमे कुल 100 अंक होंगे और 2 घंटे का समय दिया जायेगा। इसमें भी ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होंगे।
- स्टेज 1 SCREENING TEST आधारित दोनों पेपर में नकारात्मक अंकन होंगे।
ध्यान रहे स्क्रीनिंग टेस्ट के दोनों पेपर एक ही दिन में होंगे। जिसका समय सुबह और शाम की शिफ्ट की हिसाब से बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जायेगा।
HP AMO Syllabus 2024:
Paper-1:
HPPSC के अनुसार CBT या ऑफलाइन आधारित Paper 1 का सिलेबस कुछ इस प्रकार होगा:-
खंड | विषय | अंक |
---|---|---|
I. | हिमाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान | 30 |
II. | राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों का सामान्य ज्ञान | 30 |
III. | हिंदी भाषा का ज्ञान | 20 |
IV. | अंग्रेजी भाषा का ज्ञान | 20 |
Paper-2:
HPPSC के अनुसार CBT या ऑफलाइन आधारित Paper 2 का सिलेबस:-
पेपर 2 का प्रश्न पत्र उम्मीदवारों के विषय पाठ्यक्रम के अनुसार होगा। जिसका विस्तृत पाठ्यक्रम जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त हम भी इस लेख के माध्यम से समय-समय पर नवीनतम अपडेट देते रहेंगे।