crossorigin="anonymous"> Kanisth Sahayak Vacancy 2024 Syllabus: Exam Pattern, Detailed Syllabus or Exam Date

Kanisth Sahayak Vacancy 2024 Syllabus: Exam Pattern, Detailed Syllabus or Exam Date | कनिष्ठ सहायक वैकेन्सी सिलेबस 2024

KANISTH SAHAYAK VACANCY 2024 SYLLABUS: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने Rajasthan Kanishth Sahayak Bharti 2024 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। यह भर्ती कुल 4,197 पदों पर निकाली गई है। जिसमे से कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

योग्य उम्मीद्वार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in vacancy 2024 पर जाकर अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 रात्रि 23:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।जिसकी विस्तृत जानकारी RSMSSB LDC And JA Vacancy 2024 वाले लेख में दी गई है।

इस आर्टिकल में राजस्थान कनिष्ठ सहायक भर्ती 2024 का EXAM DATE, EXAM PATTERN, DETAILED SYLLABUS और TYPING TEST आदि की विस्तृत जानकारी हमारे द्वारा देने का प्रयास किया गया है।

इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़े ताकि आपके मन में Kanisth Sahayak Vacancy 2024 Syllabus से संबंधित कोई सवाल न रहे:-

परीक्षा की स्कीम [Exam Pattern]:

Rajasthan Kanishth Sahayak Bharti 2024 में चयन के लिए एग्जाम के दो फेज होंगे। जिसमे फेज़ 1 लिखित परीक्षा / CBT आधारित परीक्षा होगी और फेज़ 2 में Computer Typing Test होगा।

लिखित परीक्षा में One Third (1/3) नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) होगी।

लिखित परीक्षा:


फेज़ I में लिखित परीक्षा या CBT आधारित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 02 पेपर होंगे। पेपर-I में सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित से जुड़े सवाल होंगे। और पेपर-II में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न होंगे।

पेपर-I
  • सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित
पेपर-II
  • सामान्य हिंदी और अंग्रेजी

पेपरविषयप्रश्नअंकसमय
Iसामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित150 प्रश्न 100 अंक 3 घंटे
IIसामान्य हिंदी और अंग्रेजी150 प्रश्न100 अंक3 घंटे
–Negative Marking 1/3

टाइपिंग टेस्ट:


फेज़ 2 में Computer Typing Test होगा। जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा। जिसमे कुल 100 अंक होंगे। और 40 मिनट का समय दिया जायेगा।

हिंदी टाइपिंग :-
क्र. स.हिंदी टाइपिंगसमय अंक
1. Speed Test10 मि. 25
2.Accuracy Test 10 मि. 25
कुल 20 मिनट 50 अंक

अँग्रेजी टाइपिंग :-
क्र. स.अँग्रेजी टाइपिंगसमय अंक
1. Speed Test10 मि. 25
2.Accuracy Test 10 मि. 25
कुल 20 मिनट 50 अंक

Important Links:

1.Kanisth Sahayak Vacancy 2024 Exam DateClick Link
2.Kanisth Sahayak Vacancy 2024 Syllabus PdfClick Link
3.Kanisth Sahayak Vacancy 2024 Notification PdfClick Link

Exam Syllabus:

Kanisth Sahayak Vacancy 2024 Syllabus के फेज़ I में लिखित परीक्षा के लिए पेपर 1 और पेपर 2 होंगे।


पेपर 1: सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित

क्र. स.विषय टॉपिक
1.सामान्य ज्ञान(i) करंट अफेयर्स
(ii) भारत और राजस्थान का भूगोल
(iii) राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति
(iv) राजस्थान का औद्योगिक विकास
2.दैनिक विज्ञान(a) Physics
(b) Biology
(c) Chemistry
3.गणित(1) Arithmetic
(2) Trigonometry
(3) Geometry

पेपर 2: सामान्य हिंदी और अंग्रेजी

क्र. स.विषय टॉपिक
1.हिंदी (i) सन्धि
(ii) समास
(iii) उपसर्ग और प्रत्यय
(iv) पर्यायवाची और विलोम शब्द
(v) शब्द और वाक्य शुद्धि
(vi) शब्द युग्म
(vii) वाच्य
2.अंग्रेजी(a) Tense
(b) Voice
(c) Narration
(d) Articles & Determiners
(e) Preposition
(f) Synonyms & Antonyms
(g) One Word Substitution

Exam Date:

बोर्ड द्वारा KANISTH SAHAYAK VACANCY 2024 RAJASTHAN का एग्जाम ऑफलाइन लिखित परीक्षा (OMR Sheet) आधारित करवाये जाएंगे। जिसका RSMSSB ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर वर्ष 2024-25 जारी कर दिया है।

जिसके अनुसार कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 दिनांक 11 अगस्त 2024 (रविवार) को आयोजित करवाई जाएगी। और Kanisth Sahayak Vacancy 2024 Syllabus की परीक्षा के स्थान (Place) की जानकारी आवेदक को बोर्ड की वेबसाइट पर प्रेस नोटिस जारी कर या समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।

लेकिन हम आपको परीक्षा से जुडी सभी जानकारी समय-समय पर इस वेबसाइट पर देते रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment