crossorigin="anonymous"> 1746 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन: Punjab Police Constable New Vacancy 2024

Punjab Police Constable New Vacancy 2024: 1746 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल का भर्ती नोटिफिकेशन जारी। पंजाब पुलिस कांस्टेबल न्यु वैकेंसी 2024

पंजाब पुलिस ने जिला और सशस्त्र कैडर के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती अधिसूचना जारी की है। पंजाब पुलिस ने 29 फरवरी 2024 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Punjab Police Constable New Vacancy 2024 के ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च 2024 से ऑफिसियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in login पर शुरू हो जायेंगे। इक्षुक और योग्य अभ्यर्थी 04 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते है।

पुलिस कांस्टेबल पद का वेतनमान ₹19,900 होगा। जो शुरूआती 3 वर्ष तक देय होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। और शैक्षिक योग्यता के रूप में कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए। पंजाब पुलिस कांस्टेबल न्यु वैकेंसी 2024 में उम्मीद्वार का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (Physical Test) के आधार पर होगा।

Punjab Police Constable New Vacancy 2024 के लिए Total Post, Age Limit, Education Qualification, Syllabus, Selection Process & Last Date आदि की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। आप इसको शुरू से अंत तक पढ़े ताकि आपके मन में पंजाब पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024 से संबंधित कोई सवाल न रहे:-

भर्ती का नामपंजाब पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024
आयोजकपंजाब पुलिस
कुल पद1746
आवेदन तिथि14 मार्च 2024 से
04 अप्रैल 2024
शैक्षिक योग्यता12वीं + पंजाबी भाषा
आयु सीमा18 – 28 वर्ष
आवेदन शुल्क1. Gen – 1150/-
2. SC/ST/OBC – 650/-
Admit CardComing Soon
Exam DateComing Soon
Result Coming Soon
ऑफिसियल लिंकClick Here

Punjab Police Constable New Vacancy Notification 2024:

पंजाब पुलिस ने 29 फरवरी 2024 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर जिला और सशस्त्र कैडर के लिए 1746 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया की सूचना दी। जिसमे जिला पुलिस कैडर के 970 पद और सशस्त्र पुलिस कैडर के 776 पदों के लिए आवेदन मांगे है। पंजाब पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से 04 अप्रैल 2024 तक रहेगी।

जिन अभ्यर्थियों की कक्षा 12वीं पास हो और न्यूनत्तम आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर हो वो Punjab Police Constable New Vacancy 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। इसके आलावा सभी उम्मीदवारों को वैकल्पिक विषय के रूप में पंजाबी भाषा में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।

Total Vacancies:

Punjab Police Constable Recruitment 2024 के अंतर्गत कुल 1746 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इन पदों के लिए दो विभिन्न कैडर में पुलिस कांस्टेबल  का चयन किया जायेगा।

जिला पुलिस कैडर

श्रेणीरिक्तियों की संख्या महिला वर्ग
सामान्य वर्ग410117
अनुसूचित जाति A (बलमिकि/माझबी सिख)10040
अनुसूचित जाति B (रामदासिया)10040
पिछड़ा वर्ग10040
पूर्व सैनिक (सामान्य वर्ग)7040
पूर्व सैनिक (अनुसूचित जाति A)200
पूर्व सैनिक (अनुसूचित जाति B) 200
पूर्व सैनिक (पिछड़ा वर्ग)200
पुलिस कर्मियों के बच्चे207
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग10030
स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चे103
कुल970317

आर्म्ड पुलिस कैडर (Armed Police Cadre)

श्रेणीरिक्तियों की संख्यामहिला वर्ग
सामान्य वर्ग32894
अनुसूचित जाति A (बलमिकि/माझबी सिख)8032
अनुसूचित जाति B (रामदासिया)8032
पिछड़ा वर्ग8032
पूर्व सैनिक (सामान्य वर्ग)5632
पूर्व सैनिक (अनुसूचित जाति A) 160
पूर्व सैनिक (अनुसूचित जाति B)160
पूर्व सैनिक (पिछड़ा वर्ग)160
पुलिस कर्मियों के वार्ड165
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग8024
स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड82
कुल776253

Important Dates:

पंजाब पुलिस ने पंजाब पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024 के लिए निकले 1746 पदों पर वैकेंसी के आवेदन फॉर्म 14 मार्च 2024 सुबह 07:00 बजे से भरने शुरू होंगे। और योग्य एवं पात्र उम्मीदवार 04 अप्रैल 2024 रात्रि 23:55 बजे तक आवेदन कर सकते है।

Eligibility Criteria: Age Limit & Qualification:

Punjab Police ने पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किये है, जो निम्न प्रकार है-

Age Limit

  • Punjab Police Recruitment 2024 के 1746 पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनत्तम आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष और अधिकत्तम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।
  • इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
  • ऐसे उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 जनवरी 2024 तक 33 वर्ष होनी चाहिए।

Education Qualification:

PB Police Constable Vacancy 2024: आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास हो और वैकल्पिक विषयों में पंजाबी भाषा विषय में पास होना चाहिए।
नोट: अभ्यर्थियों को 1 जनवरी, 2024 को या उससे पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करनी होगी।

SALARY DETAIL (वेतनमान):

कांस्टेबल पद का न्यूनत्तम वेतनमान 19,900/- रुपये प्रति माह होगा। जो सरकारी सेवा में शामिल होने की तारीख से लेकर अगले तीन वर्षों तक देय होगा।

Application Fee:

Punjab Police Constable New Vacancy 2024 के पदों के लिए आवेदक को वर्गवार एग्जामिनेशन फीस आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जमा करवानी होगी।

  • सामान्य वर्ग के उम्मीद्वार को EXAMINATION FEES जमा करनी होगी – ₹1150 /-
  • SC / ST / OBC / EWS के उम्मीद्वार को EXAMINATION FEES जमा करनी होगी – ₹650 /-
  • Ex-Serviceman उम्मीद्वार को EXAMINATION FEES जमा करनी होगी – ₹500 /-

IMPORTANT DOCUMENTS:

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातें ध्यान में रखनी चाहिए। क्योंकि उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपेक्षित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे:

  • 10वीं और 12वीं मार्कशीट
  • ID Proof (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आई-कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
  • Email Id And Mobile No.

ONLINE APPLY [Step by Step]:

सभी पात्र आवेदक दिए गए चरणों का उपयोग करके पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले punjabpolice.gov.in या Punjab Police Recruitment – 2024 वेबसाइट पर जाने के लिए एक वेब ब्राउज़र चुनें।
  • पंजाब पुलिस की वेबसाइट का वेब पेज खुल जाएगा।
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ‘Registere Tab’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में विवरण सही ढंग से भरें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • आवेदन पृष्ठ पर लॉगिन करने के लिए पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें। विवरण भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपका आवेदन पूर्वावलोकन खुल जाएगा। इसे अपने डिवाइस पर सेव करें.
  • अंतिम तिथि से पहले विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करें।

Selection Process:

Punjab Police Constable New Vacancy 2024 के लिए उम्मीद्वारों का चयन तीन स्टेप्स में किया जायेगा। सबसे पहले Computer Based Test होगा। उसके बाद Physical Screening Test (PST) और Physical Measurement Test (PMT) होगा। अंत में Document Verification होगा।

Step 1: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)

  • सीबीटी में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित दो पेपर होंगे।
  • पेपर 1 में 100 प्रश्न और 100 अंको का होगा। और
  • पेपर 2 क्वालीफाईंग टेस्ट होगा जो पंजाबी भाषा आधारित 50 प्रश्न होंगे। जिसमें 50% अंक लेने अनिवार्य है।
  • इस परीक्षा में No Negative Marking होगी।

Step 2: Physical Screening Test (PST) और Physical Measurement Test (PMT)

  1. Running (PST) दौड़
  2. Long-Jump (PST) लम्बी कूद
  3. High Jump (PST) ऊँची कूद
  4. Height Measurement (PMT) ऊंचाई माप
क्र. स.Physical Screening TestCategory Time
1.Running (PST) दौड़ पुरुष वर्ग –1600 मी.
महिला वर्ग – 800 मी.
6 मि 30 सेकंड
4 मि 30 सेकंड
2.Long-Jump (PST) लम्बी कूद पुरुष वर्ग – 3.80 मीटर
महिला वर्ग – 3.00 मीटर
3 मौके
3 मौके
3.High Jump (PST) ऊँची कूदपुरुष वर्ग – 1.10 मीटर
महिला वर्ग – 0.95 मीटर

4.ऊंचाई माप पुरुष वर्ग – 5 फुट 7 इंच
महिला वर्ग – 5 फुट 2 इंच
170.2 सेमी
157.5 सेमी

Punjab Police Constable Syllabus 2024:

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में पेपर 1 में बहुविकल्पीय आधारित 100 प्रश्न होंगे और अधिकत्तम 100 मार्क्स निर्धारित है। जिन्हे हल करने के लिए अभ्यर्थी को 2 घंटे का समय दिया जायेगा।

सेक्शन सिलेबस प्रश्न संख्या
1.General Awareness35
2.Math20
3.Reasoning20
4.English Language10
5.Punjabi Language10
6.Basic Computer05
कुल 100 Q.

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में पेपर 2 में बहुविकल्पीय आधारित 50 प्रश्न होंगे और अधिकत्तम 50 मार्क्स निर्धारित है। जिन्हे हल करने के लिए अभ्यर्थी को 1 घंटे का समय दिया जायेगा। यह एग्जाम केवल पास करना होगा और इसके नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।

Answer Key and Objections:

Punjab Police Constable 2024 में CBT आधारित परीक्षा पूरी होने के पश्चात् Official Answer Key पंजाब पुलिस के ऑफिसियल पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। और उम्मीद्वारों को किसी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 48 घंटों का समय दिया जायेगा। जिसमे प्रति आपत्ति पर 50 रुपये का शुल्क लिया जायेगा। अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है तो यह शुल्क आपको वापस कर दिया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment