राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के 181 पदों का ऑफिसियल नोटिफिकेशन rpsc.rajasthan.gov.in पर 7 मार्च 2024 को अपलोड कर दिया है। Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply 14 मार्च, 2024 से शुरू होगा और इक्षुक एवं योग्य उम्मीद्वार अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2024 तक एप्लाई कर सकते है। Rajasthan APO Vacancy 2024 के लिए आवेदक की पात्रता कानून में डिग्री (Degree in law) होना चाहिए। और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीद्वार का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 11 (₹37,800 – ₹1,19,700/-) के अनुसार देय होगा।
अगर आप Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply का Official Notification, Total Vacancies, Salary, Qualification, Apply Online, Exam Pattern, Detailed Syllabus And Selection Process आदि की विस्तृत जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
आयोग | गृह विभाग |
---|---|
पद का नाम | Assistant Prosecution Officer |
पदों की संख्या | 181 |
आवेदन तारीख | 14 मार्च 2024 |
अंतिम तिथि | 12 अप्रेल 2024, रात्रि 11:59 बजे |
पात्रता | LLB में डिग्री |
आयु सीमा | 21 – 40 वर्ष |
वेतन | ₹37,800 – ₹1,19,700/- |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा |
ऑफिसियल वेबसाइट | rpsc.rajasthan.gov.in |
ये भी पढ़ें: RSMSSB Stenographer and PA Bharti 2024 Notification Out
Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply Notification:
RPSC ने गृह विभाग के अंतर्गत Rajasthan apo vacancy 2024 के लिए 181 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जिसका नोटिफिकेशन 07 मार्च, 2024 को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply अभ्यर्थी 14 मार्च से 12 अप्रेल, 2024 रात 11:59 PM तक आवेदन कर सकते है। इस पद का वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (ग्रेड पे 4200/-) के अनुसार देय होगा। आवेदक के पास कानून में डिग्री (जैसे LLB) होना चाहिए। और अभ्यर्थी का अंतिम चयन लिखित परीक्षा के अनुसार किया जायेगा।
Total Vacancy:
गृह विभाग के अंतर्गत Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply के लिए कुल 181 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमे से सामान्य वर्ग के 70 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के 30 पद निर्धारित किये है।
पद का नाम | कुल पद | Gen. | SC | ST | OBC | MBC | EWS |
---|---|---|---|---|---|---|---|
RPSC APO | 174 | 70 | 27 | 22 | 30 | 08 | 17 |
Online Application Date:
Rajasthan APO Vacancy 2024 के 181 पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी को बोर्ड द्वारा निर्धारित समय अंतराल में आवेदन फॉर्म भर देंना चाहिए।
Assistant Prosecution Officer के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 14 मार्च, 2024 है। और
इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2024 रात 11:59 तक रहेगी।
RPSC के निर्देशानुसार आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही जमा होंगे।
Eligibility Criteria:
Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply के लिए आवेदक भारत का नागरिक हो और कानून में डिग्री (LLB) होना आवश्यक है।
Age Limit:
- Rajasthan Assistant Prosecution Officer के लिए आवेदक की न्यूनत्तम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए
- अधिकत्तम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- विभागीय गणना के अनुसार आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 तक पूर्ण होनी चाहिए।
- इसके आलावा अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट
- आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट
- आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थी को ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
Education Qualification:
गृह विभाग के अंतर्गत APO Vacancy 2024 के पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता निम्न प्रकार है:-
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Degree in law (कानून में डिग्री) जैसे
- बैचलर ऑफ़ लॉ (LLB)/ मास्टर ऑफ़ लॉ (LLM), / डॉक्टर ऑफ़ लॉ (LLD या JSD) होना चाहिए।
- आवेदक को राजस्थान संस्कृति और देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए।
- नोट: आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यता लिखित परीक्षा की तिथि से पहले पूर्ण कर लेनी चाहिए।
Online Application Form Fees:
Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए RPSC द्वारा निर्धारित शुल्क ईमित्र या CSC के माध्यम से ऑनलाइन जमा करावें।
जनरल वर्ग और OBC (creamy layer) आवेदन शुल्क – रुपये 600 /-
SC / ST / OBC (non creamy layer) आवेदन शुल्क – रुपये 400 /-
सभी दिव्यांगजन आवेदन शुल्क – रुपये 400 /-
SALARY वेतनमान:
Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply के लिए 7वें वेतन आयोग के मुताबिक पे मैट्रिक्स लेवल L-11 ( Grade Pay-4200/-) के अनुसार मासिक वेतन देय होगा। जो Pay Scale ₹37,800 – ₹1,19,700/- ( Ref. 7thpaycommissionnews.in) तक होगा। यह वेतनमान मासिक आधार पर देय होगा।
Document Required:
Rajasthan APO Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीद्वार के पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है।
- 10वीं or 12वीं की अंकतालिका
- स्नात्तक (Graduation) की डिग्री
- LLB / LLM / LLD की डिग्री
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Email ID और Mobile No.
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- EWS / अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
Online Apply [Step By Step]:
- Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 14 मार्च से 12 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकता है।
- स्टेप 1. सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑनलाइन पोर्टल rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2. अब अभ्यर्थी को दिए गए ‘Apply Online Link‘ पर क्लिक कर या ‘SSO Portal’ https://sso.rajasthan.gov.in/ से लॉगिन कर ‘Apply Now’ पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3. तत्पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- स्टेप 4. आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी (Important Details) को सावधानी पूर्वक भरना है, इसके बाद फॉर्म को ‘Submit Button’ पर क्लिक करना है।
- स्टेप 5. आपका आवेदन फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट होने पर भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकलवा ले।
- स्टेप 6. आवेदक को आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो दिए गए ऑफिसियल हेल्पडेस्क नंबर स्टेप 0145-2635212 पर सम्पर्क कर सकते है।
परीक्षा की स्कीम [Exam Scheme]:
RPSC द्वारा गृह विभाग के अंतर्गत सहायक अभियोजन अधिकारी के 181 पदों के लिए उम्मीद्वारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
लिखित परीक्षा :
पेपर | विषय | अंक | समय |
---|---|---|---|
I | कानून विषय (Law) | 300 | 3 घंटे |
II | सामान्य हिंदी और अंग्रेजी | 50 + 50 | 2 घंटे |
कुल | 400 |
- Rajasthan Assistant Prosecution Officer की लिखित परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे। जिसमे
- पेपर 1 विषय से संबंधित (LAW) 300 अंको का पेपर होगा और
- पेपर 2 सामान्य हिंदी एवं अंग्रेजी के 100 अंको का पेपर होगा।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
- लिखित परीक्षा में पेपर 1 का वेटेज 70% और पेपर 2 का वेटेज 30% तक रहेगा।
- उम्मीद्वार को पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में न्यूनत्तम 40% अंक लाना आवश्यक है और
- आरक्षित वर्ग के लिए 5% (35%) की छूट होगी।
Syllabus:
Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply की लिखित परीक्षा OMR Sheet पर आधारित परीक्षा होगी। जिसके दो पेपर होंगे।
पेपर 1:
पेपर 2:
पेपर II में सीनियर सेकंडरी लेवल (Senior Secondary Level) के सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी के 50 + 50 प्रश्न होंगे। और जिन्हे हल करने के लिए 2 घण्टे का समय निर्धारित होगा।
EXAM DATE:
Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply में अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थान और तिथि के बारे में यथासमय आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर सूचित कर दिया जायेगा।
सारांश :
हमारे वे सभी अभ्यर्थी जो Rajasthan APO Vacancy 2024 में आवेदन करना चाहते हैं, हमने उन्हें इस लेख में Rajasthan Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 Apply के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, साथ ही पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी समझाया है। इससे आपका समय बचेगा ताकि आप जल्दी से आवेदन कर सकें।
अंत में! हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करेंगे।