crossorigin="anonymous"> राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024: खेत में तालाब बनाने के लिए मिलेंगे ₹1.35 लाख रूपये अनुदान

राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024: खेत में तालाब बनाने के लिए मिलेंगे ₹1.35 लाख रूपये अनुदान|Farm Pond Subsidy in Rajasthan 2024

राजस्थान में निरन्तर गिरते भू-जल की समस्या के कारण यहाँ सिंचाई करना मुश्किल हो गया है। जिसकी वजह से किसान खेती करना छोड़ रहे है। जिसके कारण राज्य की फसल उत्पादन में गिरावट आ रही है। राज्य सरकार ने सिंचाई संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 की शुरुआत की है।

जिसमें किसानो को अपने खेत में डिग्गी या तलाई बनाने के लिए कृषि विभाग अनुदान प्रदान करेगा। इस योजना से किसान अपने खेत तलाई में बरसात के पानी को एकत्र करके सिंचाई के लिए उपयोग कर सकते है।


राज्य सरकार राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 के अंतर्गत लघु और सीमांत कृषकों को प्लास्टिक की तलाई बनाने पर 01 लाख 35 हज़ार रुपये (₹1.35 लाख) का अनुदान देगी। Farm Pond Subsidy in Rajasthan 2024 के अनुसार सभी प्रकार के किसानो को 01 लाख 20 हज़ार रुपये (₹1.20 लाख) की सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में देगी।

योजना का नाम राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024
राज्य राजस्थान सरकार
विभाग कृषि विभाग
उद्देश्य बरसात के पानी को एकत्र करके
सिंचाई के लिए उपयोग करना
लाभार्थी राज्य के किसान
लाभ₹1.35 लाख रुपये
पात्रता न्यूनत्तम 0.3 हैक्टेयर (1 बीघा 18 बिस्वा)
कृषि योग्य भूमि
आवेदन ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in

राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024:


राजस्थान में जल की समस्या हमेशा से रही है। जिसकी वजह से यहाँ के किसानो को अपने खेतों में सिंचाई करना मुश्किल हो जाता है। जिसका एक ही हल है कि बरसात के पानी को खेत तलाई या तालाब में एकत्र कर सिंचाई के लिए उपयोग किया जाये। लेकिन खेत तलाई या Farm Pond बनाना सभी किसानों के बस की नहीं है। इसलिए राज्य सरकार राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 के तहत कुल खर्च का 70% – 80% तक अनुदान देगी। ताकि किसान अपने खेत में तलाई या Pond बनाकर वर्षा जल को एकत्र करे और सिंचाई के लिए उपयोग कर सके।

Farm Pond Subsidy in Rajasthan 2024:


कृषि विभाग किसानों को अपने खेत में दो प्रकार के खेत तलाई निर्माण पर अनुदान प्रदान करता है।

  • कच्चे खेत तलाई (Kachche Farm Pond):
  • प्लास्टिक लाइनिंग वाले खेत तलाई (Plastic Lining Farm Pond):

(A) कच्चे खेत तलाई (Kachche Farm Pond):

इस प्रकार के खेत तलाई बनाने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और लघु एवं सीमांत किसानो को कुल लागत का 70% या अधिकत्तम ₹73,500 रुपये अनुदान और अन्य सभी किसानो को 60 प्रतिशत या अधिकत्तम ₹63,000 रुपये सब्सिडी दी जाएगी।

(B) प्लास्टिक लाइनिंग वाले खेत तलाई (Plastic Lining Farm Pond):

प्लास्टिक लाइनिंग खेत तलाई बनाने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और लघु एवं सीमांत किसानो को कुल लागत का 90% या अधिकत्तम ₹1.35 लाख रुपये अनुदान और अन्य सभी किसानो को 80 प्रतिशत या अधिकत्तम ₹1.20 लाख रुपये सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाएगी।

ध्यान रहे:
  1. सभी प्रकार के किसानों को Farm Pond Subsidy (खेत तलाई अनुदान) केवल 400 घन मीटर की क्षमता वाले खेत तलाई पर दी जाएगी।
  2. किसानों को खेत तलाई अनुदान की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।

राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 की पात्रता:


राज्य सरकार ने राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 का लाभ जरूरत मंद किसानो को देने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की है। ताकि लाभार्थी किसान ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। इस योजना के लिए पात्रता निम्न प्रकार है:-

  • आवेदक केवल किसान ही होना चाहिए।
  • आवेदक किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड और पैन कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के नाम पर एक ही स्थान पर न्यूनत्तम 0.3 हैक्टेयर (1 बीघा 18 बिस्वा) कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • वहीं अगर सयुक्त खाताधारक के पास एक ही स्थान पर न्यूनत्तम 0.5 हैक्टेयर (1.97 बीघा) कृषि योग्य भूमि होना अनिवार्य है।
  • आवेदक किसान के पास भूमि प्रमाण पत्र होना चाहिए।

राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज़:

  1. खेत की जमाबंदी
  2. बैंक पासबुक
  3. मोबाइल नंबर
  4. आधार कार्ड और पैन कार्ड
  5. जनआधार कार्ड
  6. खेत का प्रमाणित नक्शा

राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:

  • आवेदन संपन होने के पश्चात् कृषि विभाग के द्वारा खेत तलाई निर्माण हेतु किसानों को प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी।
  • इस स्वीकृति की सूचना किसानों के मोबाइल पर सन्देश या कृषि पर्यवेक्षक के द्वारा दी जाएगी।
  • खेत तलाई अनुदान के लिए विभाग के द्वारा तलाई निर्माण के पहले या बाद में इसका सत्यापन किया जायेगा।
  • राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 की राशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी।

राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?


राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 के लिए आवेदन किसान खुद से ‘राज किसान साथी पोर्टल‘ पर जाकर कर सकता है। या फिर अपने नजदीकी ईमित्र की दुकान पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। खुद से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:-

  1. आवेदक को सबसे पहले “राज किसान साथी पोर्टल” पर जाना होगा।
  2. अब इस पोर्टल के होमपेज पर दिए “किसान > खेत तलाई” पर क्लिक करना होगा।
राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024

  1. अब दी गई सूचना को पढ़े और “आवेदन करने के लिए यंहा क्लिक करे” बटन पर क्लिक करे।

राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024

  1. इसके बाद आपको “जनाधार आईडी” नंबर भरकर ‘सबमिट‘ करना है।

राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024

  1. अब डैशबोर्ड पर दिए ‘आवेदन के लिए क्लिक करे‘ पर आपको क्लिक करना है।
  2. अब आपके सामने कई सारे ऑप्सन दिखाई देंगे ,उनमे से ‘Subsidy Of Farm Pond‘ पर क्लिक करे।
  3. इसके पश्चात आपके सामने राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 का फॉर्म खुलकर आएगा। इसमें मांगी गई जानकारी को भरे और आवश्यक दस्तवेज़ अपलोड कर दे।
  4. इन सबके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन को सफल करे।

सारांश:

राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्थान खेत तलाई अनुदान योजना 2024 का उद्देश्य बरसात के पानी को खेत तलाई या Farm Pond के द्वारा इक्ट्ठा करके सिंचाई कार्य हेतु उपयोग करना है। इसके लिए कृषि विभाग किसानों को अपने खेत में Farm Pond बनाने के लिए अधिकत्तम ₹1.35 लाख रुपये तक के अनुदान प्रावधान करती है।
इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल किसान निवासियों को ही दिया जायेगा। इसके लिए किसान के नाम पर न्यूनत्तम 0.3 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
इस आर्टिकल में Farm Pond Subsidy in Rajasthan 2024 से संबंधित लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण निर्देश, आवश्यक दस्तावेज और सब्सिडी का पूरा गणित आदि विस्तार से बताया है। इसके अतिरिक्त इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है इसको भी कई स्टेप में बताया है।
इसलिए इसको पूरा पढ़ने के पश्चात कॉमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर दे और Rajasthan Khet Talai Yojana 2024 से जुडी अन्य जानकारी के लिए भी कॉमेंट जरूर करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment