crossorigin="anonymous"> राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024: Total Vacancy, Salary, Detailed Syllabus & Exam Date

राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024: Total Vacancy, Salary, Detailed Syllabus & Exam Date | Rajasthan Librarian Job 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024 के 20 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसका नोटिफिकेशन 06 मार्च, 2024 को RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। जिसके आवेदन फॉर्म 12 मार्च, 2024 से शुरू होंगे। और जिसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 रात्रि 12:00 बजे तक रहेगी।

इसके लिए अभ्यर्थी स्नात्तक + Master Degree in Library Science होना चाहिए। और आवेदक की आयु 21 – 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। चयनित उम्मीद्वार को वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल L-10 (₹33,800 – ₹1,06,700) के अनुसार मासिक देय होगा।

अगर आप Rajasthan Librarian Job 2024 का Official Notification, Total Vacancies, Salary, Qualification, Apply Online, Exam Pattern, Detailed Syllabus And Selection Process आदि की विस्तृत जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

लाइब्रेरियन जॉब 2024 Official Notification:

RPSC ने संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024 के लिए 20 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जिसका नोटिफिकेशन 06 मार्च, 2024 को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस भर्ती में RPSC Librarian Bharti के इक्षुक और पात्र अभ्यर्थी12 मार्च से 10 अप्रेल, 2024 रात 11:59 PM तक आवेदन कर सकते है।

RPSC लाइब्रेरियन भर्ती 2024 का वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल L-10 (ग्रेड पे 3600/-) के अनुसार देय होगा।

आयोगRPSC संस्कृत शिक्षा विभाग
पद का नाम लाइब्रेरियन जॉब
पदों की संख्या20
आवेदन तारीख12 मार्च 2024
अंतिम तिथि10 अप्रेल 2024, रात्रि 12:00 बजे
शैक्षणिक योग्यतास्नातक +MLIB or NET
आयु सीमा21 – 40 वर्ष
वेतन₹33,800 – ₹1,06,700 /-
Exam Date04 मई 2025 (रविवार) से
06 मई 2025 (मंगलवार)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा + साक्षात्कार
ऑफिसियल वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in

Total Vacancy:


संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024 के लिए कुल 20 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमे से सामान्य वर्ग के 10 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के 04 पद निर्धारित किये है।

RPSC Librarian Vacancy के 20 पदों को वर्गवार विभाजन कर निचे सारणी में दर्शाया गया है।

राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2024
पद का नामकुल पदGen.SCSTOBCMBCEWS
लाइब्रेरियन20100302040001

ये भी पढ़ें: आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 भर्ती 2024

Online Application Date:


Rajasthan Librarian Recruitment 2024 के 20 पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी को बोर्ड द्वारा निर्धारित समय अंतराल में आवेदन फॉर्म भर देंना चाहिए।

  • राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 12 मार्च, 2024 है। और
  • इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2024 रात 11:59 तक रहेगी।
  • RPSC के निर्देशानुसार आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही जमा होंगे।

Eligibility Criteria:

RPSC Librarian Bharti 2024 के लिए आवेदक भारत का नागरिक हो और लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।

Age Limit:

  • राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024 के लिए आवेदक की न्यूनत्तम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और
  • अधिकत्तम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • विभागीय गणना के अनुसार आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 तक पूर्ण होनी चाहिए।
  • इसके आलावा अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट
  • आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट
  • आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थी को ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Education Qualification:


संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत Rajasthan Librarian Bharti 2024 के पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता निम्न प्रकार है:-

राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2024
  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनत्तम 50% मार्क्स के साथ स्नात्तक (Graduation) डिग्री होना चाहिए।
  • आवेदक के पास Library / Information / Documentation Science में न्यूनत्तम 55% मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री (MLIB) + NET पास होना आवश्यक है।
  • आवेदक को राजस्थान संस्कृति और देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए।

नोट: आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षात्कार की तिथि से पहले पूर्ण कर लेनी चाहिए।

Online Application Form Fees:

Rajasthan Librarian Job 2024 में आवेदन करने के लिए RPSC द्वारा निर्धारित शुल्क ईमित्र या CSC के माध्यम से ऑनलाइन जमा करावें।

  • जनरल वर्ग और OBC (creamy layer) आवेदन शुल्क – रुपये 600 /-
  • SC / ST / OBC (non creamy layer) आवेदन शुल्क – रुपये 400 /-
  • सभी दिव्यांगजन आवेदन शुल्क – रुपये 400 /-

SALARY वेतनमान:


RPSC Librarian Vacancy 2024 के लिए 7वें वेतन आयोग के मुताबिक पे मैट्रिक्स लेवल L-10 ( Grade Pay-3600/- ) के अनुसार मासिक वेतन देय होगा। जो Pay Scale ₹33,800 – ₹1,06,700 /- तक होगा। यह वेतनमान मासिक आधार पर देय होगा।

Document Required:

राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीद्वार के पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है।

  • 10वीं or 12वीं कीअंकतालिका
  • स्नात्तक (Graduation) की डिग्री
  • MLIB + NET डिग्री
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Email ID और Mobile No.
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • EWS / अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र

Online Apply [Step By Step]:

  • Rajasthan Librarian Job 2024 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 12 मार्च से 10 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकता है।
  • स्टेप 1. सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑनलाइन पोर्टल rpsc.rajasthan.gov.in या https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2024
  • स्टेप 2. अब अभ्यर्थी को दिए गए ‘Apply Online Link‘ पर क्लिक कर या ‘SSO Portal’ https://sso.rajasthan.gov.in/ से लॉगिन कर ‘Apply Now’ पर क्लिक करना होगा।
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2024
  • स्टेप 3. तत्पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • स्टेप 4. आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी (Important Details) को सावधानी पूर्वक भरना है, इसके बाद फॉर्म को ‘Submit Button’ पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 5. आपका आवेदन फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट होने पर भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकलवा ले।
  • स्टेप 6. आवेदक को आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो दिए गए ऑफिसियल हेल्पडेस्क नंबर स्टेप 0145-2635212 पर सम्पर्क कर सकते है।

परीक्षा की स्कीम [Exam Scheme]:

RPSC द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत पुस्तकालयध्यक्ष के 20 पदों के लिए उम्मीद्वारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षाकार के माध्यम से किया जायेगा।

अंतिम मेरिट कुल 224 अंको के आधार पर की जाएगी। जिसमे 200 अंको की लिखित परीक्षा और 25 अंको का साक्षात्कार होगा।

लिखित परीक्षा :
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2024

राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024 की लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे। और तीनो पेपर के अंको को मिलाकर न्यूनत्तम 40% अंक लाना अनिवार्य है।

पेपरविषयअंकसमय
1लाइब्रेरियन विषय753 घंटे
2लाइब्रेरियन विषय753 घंटे
3राजस्थान का सामान्य ज्ञान752 घंटे
कुल 200
साक्षात्कार :
  • राजस्थान लाइब्रेरियन के कुल पदों के तीन गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चुना जायेगा। और
  • जिन्होंने लिखित परीक्षा के न्यूनत्तम 40% अंक को पर कर लिया हो।
  • RPSC लाइब्रेरियन भर्ती 2024 के साक्षात्कार के कुल 24 अंक मिलेंगे।

Syllabus:

Rajasthan Librarian Job 2024 का विस्तृत पाठ्यक्रम (Syllabus) आयोग द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा में कुल तीन पेपर होंगे। जिसमें से पेपर I और पेपर II लाइब्रेरी विषय से संबंधित होंगे और पेपर III राजस्थान का सामान्य अध्ययन से संबंधित होगा।


राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024 के तीनों पेपरों का सिलेबस की PDF आप निचे टेबल में दिए Link से डाउनलोड कर सकते है-

पेपर विषय Download Link
ILibrary ScienceCheck PDF
II Library ScienceCheck PDF
IIIGENERAL STUDIES OF RAJASTHANCheck PDF

Exam Date:

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाली राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024 के लिए परीक्षा तिथि की जानकारी 01 मई 2024 को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रेस नोटिस जारी कर दी है।

आयोग द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा 2024 का आयोजन 04 मई 2025 (रविवार) से 06 मई 2025 (मंगलवार) तक किया जायेगा।

और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का समय तथा परीक्षा शहर निर्धारित समय पर अलग से आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर सूचित की जाएगा।

राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2024 योग्यता क्या है?

लाइब्रेरियन वैकेंसी 2024 के लिए अभ्यर्थी किसी भी विषय में स्नात्तक + Library Science में Master Degree होना चाहिए।

राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब सैलरी कितनी होगी?

राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024 में चयनित उम्मीद्वार को वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल L-10 (₹33,800 – ₹1,06,700) के अनुसार मासिक देय होगा।

लाइब्रेरियन भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक की न्यूनत्तम आयु 21 वर्ष और अधिकत्तम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment