crossorigin="anonymous"> RPSC Exam And Apply Guidelines 2024: आरपीएससी द्वारा जारी सुधारात्मक निर्णय

RPSC Exam And Apply Guidelines 2024: आरपीएससी द्वारा जारी सुधारात्मक निर्णय

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर अपने द्वारा आयोजित सीधी भर्ती और परीक्षाओं से संबंधित कुछ सुधारात्मक निर्णय लिए है। जो RPSC Librarian Bharti 2024 से लागू हो जाएंगे। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने और परीक्षा से संबंधित निर्णय है।

आरपीएससी के सचिव ने कहा कि “हमारे द्वारा आवेदन से चयन तक की प्रक्रिया को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण करने के प्रयास किये जा रहे है। इसलिए हमारे द्वारा निरंतर समीक्षा कर सुधारात्मक निर्णयों एवं नवाचारों को लागु किया जा रहा है।”

RPSC Exam And Apply Guidelines में ऑनलाइन आवेदन में गलत सूचना के आधार पर, शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के संबंध में और आवेदन पत्र में संशोधन तिथि आदि से संबंधित 7 बिंदुओं का विस्तार से इस आर्टिकल में बताया गया है।

विषय RPSC Exam And Apply Guidelines2024
लागु कब से RPSC Librarian Bharti 2024
मुख्य बिन्दु 1. Education Qualification
2. OTP पुष्टि
3. Correction Window
4. Application Fee
ऑफिसियल लिंक https://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC Exam And Apply Guidelines:

RPSC द्वारा आयोजित सीधी भर्ती परीक्षाओं से संबंधित कुछ सुधारात्मक निर्णय लिए है। आयोग के सचिव ने कहा “कि RPSC द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली आगामी परीक्षाओं में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए निरंतर समीक्षा कर सुधारात्मक निर्णयों को लागू कर रहे है। यह निर्णय राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2024 से लागू कर दिए जायेंगे।

इसलिए जो अभ्यर्थी 20 फरवरी 2024 के बाद आयोग की विभिन्न सीधी भर्तियों में अपना आवेदन फॉर्म भरना चाहता है वो इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर ही आवेदन करें। हमारे द्वारा दी गई जानकारी राजस्थान के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की आधिकारिक पत्रिका सुजस & बुलेटिन से ली गई है।

स्टेप 1. शैक्षणिक योग्यता के सबंध में:

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आयोजित भर्ती परीक्षा की से संबंधित शैक्षणिक योग्यता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें। शैक्षणिक योग्यता के संबंध में असत्य या गलत सूचना देने पर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या साक्षात्कार में अपात्र पाए जाने पर आपको एक वर्ष के लिए बैन (प्रतिबंधित) कर दिया जाएग। इसके अतिरिक्त विधि सम्मत क़ानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

स्टेप 2. ऑनलाइन आवेदन के दौरान OTP की पुष्टि:

आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में शैक्षिणिक योग्यता भरने पर उसे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पॉसवर्ड (OTP) भेजा जायेगा। OTP के माध्यम से पुष्टि होने के पश्चात् ही आगे की प्रविष्टियाँ खुलेगी।

स्टेप 3. आवेदन पत्र को सबमिट करने से पुर्व OTP:

अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियों को भरने के पश्चात् पुष्टि के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पुनः OTP भेजा जायेगा। OTP नंबर की पुष्टि होने और Application No. जनरेट होने के बाद ही आवेदन पत्र को आयोग द्वारा प्राप्त माना जायेगा।

स्टेप 4. संशोधन के लिए 7 दिवस का समय:

अभ्यर्थी के आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने या अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज अपलोड करने के लिए आयोग परीक्षार्थी को घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिवस पहले केवल 7 दिन का समय दिया जायेगा। जिसमे अभ्यर्थी अपना नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्मतिथि और लिंग के आलावा जानकरी में संशोधन कर सकता है। 7 दिन के पश्चात् किसी भी प्रकार के संशोधन की अनुमति नहीं होगी।

स्टेप 5. अभ्यर्थी को व्यक्तिगत नोटिस:

आवेदक द्वारा किसी कारणवश आवेदन की निश्चित समयावधि में विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरा जाता है या आयोग को प्रस्तुत नहीं किया जाता है। तो आवेदन पत्र की समयावधि समाप्त होने के बाद आयोग द्वारा अभ्यर्थी को व्यक्तिगत नोटिस जारी कर एक और अवसर दिया जायेगा।

ध्यान रहे आयोग द्वारा उचित माध्यमों से अभ्यर्थी को सूचित करने के बाद भी उपस्थित नहीं होने वाले उम्मीदवार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

स्टेप 6. आवेदन शुल्क के भुगतान संबंधी:

  • अभ्यर्थियों के आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवेदन शुल्क का भुगतान आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक rpsc.rajasthan.gov.in से करना होगा।
  • ऑनलाइन भुगतान से प्राप्त रसीद की कॉपी विस्तृत आवेदन पत्र के साथ सलंग्न करनी होगी।

स्टेप 7. UPSC या RPSC द्वारा अयोग्य अभ्यर्थी:

अगर किसी अभ्यर्थी को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) या अन्य भर्ती आयोग/बोर्ड द्वारा अयोग्य घोषित किया गया है तो आरपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा या साक्षात्कार के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। यानि उसे अयोग्य ही माना जायेगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आधिकारिक पत्रिका सुजस & बुलेटिन में RPSC Exam And Apply Guidelines से संबंधित सुचना प्रेषित की है। जो RPSC Librarian Bharti 2024 से लागु होगी। इसमें आवेदन फॉर्म और एग्जाम से जुडी सूचनाएं दी गई। हमारे द्वारा प्रयास किया गया कि इन सूचनाओं को आप तक पहुँचाया जाये। अगर आपको इससे संबंधित कोई समझ में नहीं आया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment