crossorigin="anonymous"> RSMSSB LDC And JA Vacancy 2024: 4197 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

RSMSSB LDC And JA Vacancy 2024: 4197 पदों पर नोटिफिकेशन जारी। राजस्थान एलडीसी एवं जूनियर अस्सिटेंट भर्ती 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने राजस्थान के युवाओं के लिए क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसकी सूचना 20 फरवरी 2024 को RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है।

बोर्ड ने RSMSSB LDC And JA Vacancy 2024 के लिए 4 हज़ार से अधिक पदों पर आवेदन मांगे है। जिसके आवेदन फॉर्म 20 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। और जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते है।

इसके लिए अभ्यर्थी 12वीं पास और कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा होना चाहिए। और Clerk (Grade II)/Junior Assistant के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की CET (10+2 स्तर) पास होनी चाहिए।

RSMSSB LDC And JA Vacancy 2024 Notification :


RSMSSB ने विभिन्न विभागों में राजस्थान एलडीसी एवं जूनियर अस्सिटेंट के लिए 4197 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसका नोटिफिकेशन 13 फरवरी को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें Clerk (Grade II) के 645 पद और जूनियर अस्सिटेंट के 3552 पदों के लिए आवेदन मांगे है।

RSMSSB LDC And JA Vacancy 2024 के लिए आवेदन तारीख 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 रात 11:59 PM तक रहेगी। जो भी इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी एप्लीकेशन फी रु600/ रु400 जमा करके इस भर्ती परीक्षा में बैठ सकता है।

भर्ती का नामRSMSSB LDC And JA Vacancy 2024
बोर्ड का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पदों की संख्या 4197 पद
आवेदन तिथि 20 फरवरी – 20 मार्च 2024
शैक्षिक योग्यता 12 वीं + RSCIT
आयु सीमा 18 – 40 वर्ष
आवेदन फीस 600 /- or
400 /-
वेतनमान रु23,400 – रु65,900
परीक्षा की स्कीम1. लिखित परीक्षा
2. कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट
ऑफिसियल वेबसाइट RSMSSB
RSMSSB LDC And JA Vacancy 2024 Details

Total Vacancy:

राजस्थान एलडीसी एवं जूनियर अस्सिटेंट भर्ती 2024 के लिए कुल 4197 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमे से एलडीसी के 645 पद और जूनियर अस्सिटेंट के 3552 पद निर्धारित किये गए है। राजस्थान शासन सचिवालय में 584 पद और राजस्थान लोक सेवा आयोग में 61 पदों पर लिपिक ग्रेड II की भर्ती होनी है।

RSMSSB Jr Assistant के 3552 पदों में से गैर अनुसूचित के 2788 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 764 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए कैटेगरी वाइज़ पदों की संख्या निचे टेबल में दी गई है।

पद का नाकुल पद GN OBC SC ST EBC
शासन सचिवालय (LDC ग्रेड II)584 215 119 81 74 27
RPSC (LDC ग्रेड II)61 26 11 10 05 03
कनिष्ठ सहायक 35521187 468 388 278 124

Online Application Date:

RSMSSB LDC And JA Vacancy 2024 के 4197 पदों के लिए आवेदन 20 फरवरी 2024 से शुरू होंगे और इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 रात 11:59 PM तक है। RSMSSB के निर्देशानुसार आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही जमा होंगे।

Eligibility Criteria:


राजस्थान क्लर्क एवं जूनियर अस्सिटेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदक भारत का नागरिक हो और समान पात्रता परीक्षा (CET) लेवल 12वीं पास होना आवश्यक है।


Age Limit:

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदक की न्यूनत्तम आयु 18 वर्ष और अधिकत्तम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। विभागीय गणना के अनुसार आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 तक पूर्ण होनी चाहिए।

इसके अलावा RSMSSB Lower Division Clerk/ Junior Assistant Bharti 2018 के बाद कोई वैकेन्सी न आने के कारण अधिकत्तम आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी। और अन्य छूट कैटेगरी वाइज पहले के अनुसार ही देय होगी।


Education Qualification:

RSMSSB LDC And Jr Assistant Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास और कंप्यूटर साइंस में ‘O’ Level सर्टिफिकेट या RSCIT का डिप्लोमा होना चाहिए।
अभ्यर्थी को राजस्थान संस्कृति और देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए।

Online Application Form Fees:


RSMSSB Junior Assistant LDC vacancy 2024 के पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क ईमित्र या CSC के माध्यम से ऑनलाइन जमा करावें।

  • जनरल वर्ग और OBC (creamy layer) आवेदन शुल्क – रुपये 600 /-
  • SC / ST / OBC (non creamy layer) आवेदन शुल्क – रुपये 400 /-
  • सभी दिव्यांगजन आवेदन शुल्क – रुपये 400 /-

वेतनमान:

राजस्थान लिपिक ग्रेड II और कनिष्ठ सहायक पद के लिए सातवें वेतन आयोग के मुताबिक पे मैट्रिक्स लेवल 05 के अनुसार देय होगा। जो 23,400 रुपये से 65,900 रुपये तक होगा।

Document Required:


RSMSSB LDC And JA Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीद्वार के पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है।

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • RSCIT Diploma
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • EWS / अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र

RSMSSB LDC And JA Vacancy 2024 Online Apply [Step By Step]:


इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकता है।
स्टेप 1. सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑनलाइन पोर्टल rsmssb.rajasthan.gov.in या rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2. अब अभ्यर्थी को दिए गए Apply Online Link पर क्लिक कर या अपनी SSO ID से लॉगिन कर Apply Now पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. इसके बाद आपको CET (Senior Secondary) के Application No. दर्ज़ करना है।
स्टेप 4. CET (Senior Secondary) के Application No. और SSO ID को Verify किया जायेगा। तत्पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा।
स्टेप 5. आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना है, इसके बाद फॉर्म को सबमिट का देना है।
स्टेप 6. आपका आवेदन फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट होने पर उसका प्रिंट आउट निकलवा ले।
स्टेप 7. आवेदक को आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो दिए गए ऑफिसियल हेल्पडेस्क नंबर +91-141-2722520 & 2722521 या Email secyrsmssb@rajasthan.gov.in पर सम्पर्क कर सकते है।

परीक्षा की स्कीम [Exam Scheme]:


राजस्थान लिपिक ग्रेड II एवं जूनियर अस्सिटेंट भर्ती 2024 में चयन के लिए एग्जाम के दो फेज होंगे। जिसमे फेज़ 1 लिखित या CBT आधारित परीक्षा होगी और फेज़ 2 में Computer Typing Test होगा।

परीक्षा की स्कीम | Exam Scheme


लिखित परीक्षा:

फेज़ I में लिखित परीक्षा या CBT आधारित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-I में सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित से जुड़े सवाल होंगे। और पेपर-II में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न होंगे।

पेपर-I
(सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित)
150 प्रश्न 100 अंक 3 घंटे
पेपर-II
(सामान्य हिंदी और अंग्रेजी)
150 प्रश्न100 अंक3 घंटे
Negative Marking 1/3


टाइपिंग टेस्ट:

फेज़ 2 में Computer Typing Test होगा। जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा।

हिंदी टाइपिंग Speed
Accuracy
10 मि.
10 मि.
25 अंक
25 अंक
अंग्रेजी टाइपिंग Speed
Accuracy
10 मि.
10 मि.
25 अंक
25 अंक

Exam Syllabus:


राजस्थान LDC और JA भर्ती 2024 के फेज़ I में लिखित परीक्षा के लिए पेपर 1 और पेपर 2 होंगे।
पेपर 1: सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित
सामान्य ज्ञान{ करंट अफेयर्स, भारत और राजस्थान का भूगोल, राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति, राजस्थान का औद्योगिक विकास }
पेपर 2: सामान्य हिंदी और अंग्रेजी ग्रामर

Exam Date:


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर वर्ष 2024-25 के अनुसार RSMSSB Clerk and Jr Assistant Recruitment 2024 की परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 रविवार को होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment