crossorigin="anonymous"> BIHAR Vacancy 2024 Notification, Vice Principal Check Post, Eligibility, Age, Salary And Apply Online |

BIHAR Vacancy 2024 Notification Out, Vice Principal Check Post, Eligibility, Age, Salary And Apply Online | बिहार वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BIHAR Vacancy 2024 Notification की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है, जिसमें BPSC Vice Principal के लिए कुल 76 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च 2024 से प्रारम्भ होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते है। Vice Principal के पदों की आयु सीमा 22 से 37 वर्ष है। जिसमे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट होगी। वे सभी उम्मीद्वार जिन्होंने इंजीनियरिंग (Engineering) किया हो वह पात्र होगा। Bihar Vice Principal की सैलरी ₹53,100 – ₹1,51,100/- तक मासिक देय होगा। उम्मीद्वारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

अगर आप BIHAR Vacancy 2024 Notification का Official Notification, Total Vacancies, Salary, Qualification, Apply Online, Exam Pattern, Detailed Syllabus And Selection Process आदि की विस्तृत जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

भर्ती का नामBIHAR Vice Principal Vacancy 2024
आयोजकबिहार लोक सेवा आयोग
कुल पद76
आवेदन तिथि25 मार्च, 2024 से 16 अप्रैल 2024
शैक्षिक योग्यताB. Tech / B.E / B.Sc Engineering
आयु सीमा22 से 37 वर्ष
आवेदन शुल्क1. UR / OBC – ₹750/- 2. SC / ST – ₹200/-
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा Interview
Admit Cardजल्द जारी
Exam Dateजल्द जारी
ऑफिसियल लिंक[यहाँ क्लिक करें]

BIHAR Vacancy 2024 Notification:


BPSC ने BPSC Vice Principal Vacancy 2024 के 76 पदों का नोटिफिकेशन 5 मार्च 2024 को जारी कर दिया है। योग्य और पात्र उम्मीद्वार 25 मार्च, 2024 से बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रुप में ₹750 या ₹200 वर्गवार जमा करवाना होगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹35,400 – ₹1,12,400/- तक मासिक वेतन देय होगा। आवेदक जिसकी आयु 22 वर्ष से 37 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकते है। और पात्रता के रुप में इंजीनियरिंग (Engineering) डिग्री आवश्यक है। आप BIHAR Vacancy 2024 Notification का निचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Total Vacancies:

BPSC Vice Principal भर्ती प्रक्रिया 76 पदों पर होगी। जिनमें 35% आरक्षण महिला वर्ग के लिए निर्धारित है। जिनकी पदवार जानकारी निचे टेबल में दी गई है:-

वर्गवार पदों की संख्यामहिला वर्ग (35%)
अनारक्षित1405
EWS0803
SC1606
ST0100
EBC2208
OBC1505
कुल7627

IMPORTANT DATE :

BIHAR Vacancy 2024 Notification

BIHAR Vacancy 2024 Notification के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 25 मार्च, 2024 है। इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2024 रात 23:59 बजे तक रहेगी।
BPSC के निर्देशानुसार अभ्यर्थी से आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही जमा होंगे।

ये भी पढ़ें: Bihar Headmaster Vacancy 2024: 6,061 पदों पर बंपर भर्ती।

SALARY वेतनमान:


BIHAR Vacancy 2024 में BPSC Vice Principal के पदों पर चयनित अभ्यर्थी को 7वें वेतन आयोग लेवल-09 के अनुसार निम्न प्रकार से देय होगा –

पद का नामपे मेट्रिक्स लेवलग्रेड पेवेतन (अनुमान)
BIHAR Vice Principal09₹5400/-₹53,100 – ₹1,51,100/-
(संदर्भ: bankbazaar.com)

AGE LIMIT:

  • BIHAR Vacancy 2024 Notification की परीक्षा के लिए दिनांक 01.08.23 तक आवेदक की न्यूनत्तम आयु 22 वर्ष और अधिकत्तम आयु 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीद्वारों की अधिकत्तम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीद्वारों की अधिकत्तम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।

EDUCATION QUALIFICATION:

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा BPSC Vice Principal Vacancy 2024 के पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता निम्न प्रकार है:-

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (Engineering) में B. Tech / B.E / B.Sc ENGINEERING किया होना चाहिए।

Online Application Form Fees:

BIHAR Vacancy 2024 Notification के अंतर्गत Vice Principal Vacancy 2024 पदों पर आवेदन करने के लिए BPSC द्वारा निर्धारित शुल्क ईमित्र या CSC के माध्यम से ऑनलाइन जमा करावें।

  • जनरल वर्ग और OBC (creamy layer) आवेदन शुल्क – ₹750 /-
  • SC / ST / OBC (non creamy layer) / Women आवेदन शुल्क – ₹200 /-
  • सभी दिव्यांगजन (40%) आवेदन शुल्क – ₹200 /-
  • Biometric Fee प्रति वर्ग – ₹200 /-

Online Apply [Step By Step]:


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
अपना खाता बनाने के लिए “Apply Online” विकल्प से “B.P.S.C. Online Application” विकल्प को चुने।

BIHAR Vacancy 2024 Notification


अब अपनी लॉगिन User ID और Password का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करें। या फिर नये हो तो दिए गए ‘Online Registration‘ के टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद संबंधित वैकेंसी के सामने दिए ‘Apply Online‘ बटन पर क्लिक करेंगे।

BIHAR Vacancy 2024 Notification
  • अब अभ्यर्थी ‘Registration Page‘ पर मांगी गई सूचनाएं भरकर Submit Button पर Click कर देंगे।
BIHAR Vacancy 2024 Notification
BIHAR Vacancy 2024 Notification
  • इसके तुरंत बाद Registered ‘Mobile No और Email Id‘ पर आपका यूजर नेम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब अभ्यर्थी User name and Password से लॉगिन करेंगे और Online Payment बटन पर क्लिक आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे।
  • तत्पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म (Application Form) खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना है, इसके बाद फॉर्म को Submit कर देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट होने पर उसका प्रिंट आउट निकलवा ले।
  • आवेदक को आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो दिए गए ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर 9297739013 पर सम्पर्क कर सकते है।

परीक्षा की स्कीम [Exam Scheme]:

BIHAR Vice Principal Vacancy 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इस भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) के रुप में 1/4 अंक काटे जाएंगे।

  • इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकृति के कुल 150 प्रश्न होंगे। और
  • प्रत्येक प्रश्न के अंक समान होंगे।
  • इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 03 घंटे का समय दिया जायेगा।

नोट : सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40% , OBC को 36.5% , EBC को 34% और SC /ST / महिला /दिव्यांगजन को 32% अंक लाना अनिवार्य है।

Exam Syllabus:

BIHAR Vacancy 2024 Notification में चयन के लिए अभ्यर्थी का लिखित परीक्षा पर आधारित 1 पेपर होगा।

लिखित परीक्षा :
  • भाग 1: सामान्य इंजीनियरिंग विज्ञान के 100 प्रश्न होंगे।
  • जिसे हल करने के लिए 03 घंटे का समय होगा।
BIHAR Vacancy 2024 Notification
BIHAR Vacancy 2024 Notification

भाग 2: सामान्य योग्यता के 50 प्रश्न होंगे।

BIHAR Vacancy 2024 Notification

साक्षात्कार (Interview):

बिहार वाइस प्रिंसिपल वैकेंसी 2024 की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा।

  • साक्षात्कार के लिए भर्ती पदों के ढाई गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
  • साक्षात्कार परीक्षा के कुल 100 अंक होंगे।

क्र. स.वर्गवार अंक
1. साक्षात्कार 30
2.शैक्षिक योग्यता 40
3. विशिष्ट योग्यता (B. Tech)20
4. कार्य अनुभव 10
कुल 100 अंक

सारांश :


हमारे वे सभी अभ्यर्थी जो बिहार वाइस प्रिंसिपल वैकेंसी 2024 में आवेदन करना चाहते हैं, हमने उन्हें इस लेख में BIHAR Vacancy 2024 Notification 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, साथ ही पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी समझाया है। इससे आपका समय बचेगा ताकि आप जल्दी से आवेदन कर सकें।

अंत में! हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment