crossorigin="anonymous"> राजस्थान न्यू वैकेंसी 2024: 60 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन होगा जारी | Latest Vacancy in Rajasthan 2024

राजस्थान में नई वैकेंसी 2024: 60,000+ पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन होगा जारी|Latest Vacancy in Rajasthan 2024

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने अंतरिम बजट 2024 के इसी साल (2024-25) में युवा बेरोजगारों के लिए 70 हज़ार नई भर्तियां निकालने की घोषणा की। जिसको ध्यान में रखते हुए कई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमे से Kanisth Sahayak Bharti 2024 (4197 पद), पशु परिचर (5934 पद), निजी सहायक ग्रेड 2, राजस्थान लाइब्रेरियन जॉब 2024 (300 पद) जैसी बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी हो चुके है।


लेकिन अब 04 जून को आचार संहिता ख़त्म होते ही 60,000+ पदों पर Latest Vacancy in Rajasthan 2024 के नोटिफिकेशन आने की पूरी संभावना है। जिसमें मुख्य रुप से RAS 2024, Patwari Vacancy 2024, VDO Vacancy, REET भर्ती, NHM Vacancy 2024, Librarian Bharti, राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक, कम्प्यूटर टीचर आदि भर्तियां शामिल होगी।


इन सभी भर्तियों के नोटिफिकेशन आपको जून – जुलाई में देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 01 जून से पुरानी भर्तियों के परिणाम भी जारी किये जायेंगे।

पोस्ट नाम Latest Vacancy in Rajasthan 2024
Total Vacancies 60,000+
Upcoming vacancyRAS 2024, Patwari, VDO,
REET, NHM, Librarian etc
Upcoming Date जून – जुलाई माह
Age Limit 18 – 40 वर्ष
Similar vacancyRAS PSI
PatwariVDO
Website Linkcreativescheme.com
Upcoming पदों की सूचीClick Here
19,000 Vacancies ResultClick Here


इस आर्टिकल में आपको आने वाली राजस्थान न्यू वैकेंसी 2024, कितने पदों पर नोटिफिकेशन होगा जारी, आयु सीमा क्या होगी, और कौन – कौन सी भर्तियों के परिणाम जारी होंगे जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है इसलिए इसे शुरू से अंत तक पढ़े।

Latest Vacancy in Rajasthan 2024 Overview:


राजस्थान के युवा जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है, उनके लिए वर्ष 2024 का साल बहुत ही खास रहने वाला है। क्योंकि राज्य की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अंतरिम बजट में 70,000 न्यू वैकेंसी 2024 की घोषणा की।


जिनमे से 60,000+ पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन आचार संहिता ख़त्म होने के बाद जून – जुलाई माह में जारी कर दिए जायेंगे। आपको Latest Vacancy in Rajasthan 2024 के अंतर्गत RAS 2024, Patwar, VDO, REET, NHM, Librarian Grade IIIrd जैसी बड़ी भर्तियां देखने को मिलेगी।


इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने Rajasthan Teacher Bharti 2024 में एक ही परीक्षा से युवाओं का चयन करने की योजना बनाई है। जिसे जल्द ही लागु भी की जाएगी।

Rajasthan Latest Vacancy और पदों की सूची:


राजस्थान सरकार ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत आने वाली राजस्थान न्यू वैकेंसी 2024 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमे से कई विभागों को वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी है। और विभिन्न विभागों द्वारा राजस्थान में भर्ती परीक्षा करवाने वाले आयोगों और बोर्डों अभ्यर्थना भेज दी गई है। नीचे दी गई टेबल में देख सकते है:-


क्र. स.

आयोग

Latest Vacancy in Rajasthan 2024

संभावित पद
1.RPSCRAS 2024 (PSI 2024)Not Disclosed
2.RSMSSBVDO Vacancy

Librarian Grade IIIrd

NHM Vacancy 2024

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती


कोऑपरेटिव बैंक

कम्प्यूटर टीचर भर्ती
Not Disclosed

700

8000+

20,000

500+

5200
+
3.शिक्षा विभागTeacher Bharti 2024
(REET)

Ist Grade Teacher (स्कूल व्याख्यता)

IInd Grade Teacher
28,000+

6000

8000
4.राजस्व मंडलPatwari Vacancy 2024

नायब तहसीलदार
3,000

Not Disclosed
5.RSRTC ड्राइवर, कंडक्टर, सुपरवाइजर 10,000+
राजस्थान न्यू वैकेंसी 2024

Similar vacancy:


राजस्थान में कई भर्तियां ऐसी है, जो हमेशा सीमिलर चलती है। जिनमे से एक वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद तय होता है। कि दूसरी भर्ती का नोटिफिकेशन भी जल्द जारी होगा। जैसे राजस्थान में RAS के बाद PSI भर्ती, पटवार के बाद ग्राम विकास अधिकारी(VDO) वैकेंसी


यह पैटर्न पिछले कई सालो से चला आ रहा है, इसलिए RAS 2024 or Patwari Vacancy 2024 के बाद PSI Bharti 2024 or VDO Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन भी जारी होगा।

19,000 Vacancies Result होगा जारी:


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड Latest Vacancy in Rajasthan 2024 की घोषणा से पहले 2022-23 में आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे 19 हज़ार युवाओ को खुशखबरी देने की प्लानिंग बना रही है। जिसके लिए RSMSSB ने चुनाव आयोग परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी है।


उम्मीद है राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जून के प्रथम सप्ताह में इस पर स्वीकृति मिल जाएगी। और विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जून माह में जारी होंगे।

क्र. स.भर्ती पद
1.सूचना सहायक 2023 2730
2.सविंदा नर्स भर्ती 2023 (GNM)2338
3.ANM3058
4.कृषि पर्यवेक्षक 430
5.संगणक 2023 583
6.जूनियर अकाउटेंट राजस्व लेखाकार 5388
7.सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 2022 4494
कुल पदों की संख्या 19,021

Age Limit (आयु सीमा):


राजस्थान न्यू वैकेंसी 2024 में आने वाली भर्तियों में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनत्तम आयु 18 वर्ष और अधिकत्तम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।


इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति / जनजाति – 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग – 3 वर्ष और विधवा या तलाक़शुदा महिला – 10 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट होगी।

आवश्यक दस्तावेज़:

  • शैक्षिक पात्रता प्रमाण-पत्र (10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट पास)
  • RSCIT प्रमाण-पत्र (वैकेंसी के अनुसार)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण-पत्र (आय 2.5 लाख से कम हो)
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज़ (जो भर्ती में मांगे गए हो)

Online Apply कैसे करें?


राजस्थान में नई वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।

  1. सबसे पहले संबंधित भर्ती आयोग/बोर्ड की https://education.rajasthan.gov.in/home पर जाये।
  2. अब SSO ID (User Name & Password) से Login करें। और अगर आपका OTR (One Time Registration) नहीं हुआ है, तो पहले OTR करना आवश्यक होगा।
  3. अब अपनी रूचि की भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए Apply Online पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद अपने दस्तावेजो को अपलोड करे और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करे।
  5. अब सबमिट किये फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रखे।

सारांश:


राजस्थान में आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात् वित्त मंत्री द्वारा पूर्व में घोषित 70 हज़ार भर्तियों में से लगभग 60 हज़ार से अधिकराजस्थान में नई वैकेंसी 2024” के नोटिफिकेशन जून-जुलाई माह में जारी होने की पूर्ण सम्भावना है।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2022-23 आयोजित परीक्षाओं के परिणाम भी जून माह के प्रथम सप्ताह में जारी किये जायेगे।
Latest Vacancy in Rajasthan 2024 में आने वाली न्यू वैकेंसी के बारे में संभावित पदवार सहित जानकारी इस आर्टिकल में देने का प्रयास किया है। और इन भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको इस वेबसाइट पर सम्पूर्ण जानकारी के साथ मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment